वॉट्सऐप वाले हनुमान जी
भारत में ‘वॉट्सऐप वाले हनुमान जी’ का एक खास मंदिर है। जी हाँ, आपने बिलकुल सही पढ़ा। वॉट्सऐप वाले हनुमान जी। यह मंदिर मध्यप्रदेश के भोपाल शहर के नेहरू नगर में है और यह मंदिर ‘अर्जी वाले हनुमान मंदिर’ के नाम से मशहूर है। इस मंदिर में देश-विदेश से अर्ज़ियाँ आती हैं।
क्या है खास?
दरअसल मध्यप्रदेश के भोपाल शहर के नेहरू नगर में ‘अर्जी वाले हनुमान मंदिर’ को ‘वॉट्सऐप वाले हनुमान जी’ के मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इसकी वजह है इस मंदिर के पुजारी का मंदिर में अर्ज़ी लगाने के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करना। इस मंदिर में देश-विदेश से कोई भी वॉट्सऐप के ज़रिए अर्ज़ी लगा सकता है। पुजारी के अनुसार इस मंदिर में हनुमान जी के लिए जितनी भी अर्ज़ियाँ आती हैं, उन्हें मंत्रोच्चारण ले साथ भगवान के चरणों में रख दिया जाता है। दरअसल 4 साल पहले एक भक्त ने वॉट्सऐप के ज़रिए इस मंदिर में हनुमान की के सामने एक अर्ज़ी लगाईं थी और उस भक्त की मनोकामना पूरी हो गई थी। तभी से ‘अर्जी वाले हनुमान मंदिर’ को ‘वॉट्सऐप वाले हनुमान जी’ के मंदिर के नाम से भी जाना जाने लगा।