scriptहनुमान भगवान का वॉट्सऐप पर खास मंदिर, देश-विदेश से आती हैं अर्ज़ियाँ | Lord Hanuman Temple on WhatsApp, know what is special about it | Patrika News
अजब गजब

हनुमान भगवान का वॉट्सऐप पर खास मंदिर, देश-विदेश से आती हैं अर्ज़ियाँ

Lord Hanuman Ji Temple on WhatsApp: आपने भारत में अलग-अलग मंदिरों के बारे में सुना होगा। पर क्या आपने हनुमान भगवान के ऐसे मंदिर के बारे में सुना है जो वॉट्सऐप पर है? आइए जानते हैं इस खास मंदिर के बारे में।

Sep 05, 2023 / 05:09 pm

Tanay Mishra

lord_hanuman_ji_temple_on_whatsapp.jpg

Lord Hanuman Ji Temple on WhatsApp

भारत विविधत्ताओं से भरा देश है। यहाँ कुछ न कुछ हटके ज़रूर मिलता है। पर एक बात भारत में हर जगह देखने को मिलती है और वो बात है भारत में भक्ति-भाव। भारत में हर जगह कई मंदिर हैं, पर अगर आपसे कोई कहे कि भारत में वॉट्सऐप पर भी मंदिर है, तो शायद आपको विश्वास नहीं होगा। अक्सर ही लोग इस तरह की धोखेबाजी करते हैं और भोले-भाले मासूमों को चूना लगाने की कोशिश करते हैं। पर आज हम आपको वॉट्सऐप के जिस मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, वो बिल्कुल असली है और भारत में ही है। इतना ही नहीं, इस मंदिर के बारे में सिर्फ देश के लोग ही नहीं, विदेश के लोग भी जानते हैं।


वॉट्सऐप वाले हनुमान जी

भारत में ‘वॉट्सऐप वाले हनुमान जी’ का एक खास मंदिर है। जी हाँ, आपने बिलकुल सही पढ़ा। वॉट्सऐप वाले हनुमान जी। यह मंदिर मध्यप्रदेश के भोपाल शहर के नेहरू नगर में है और यह मंदिर ‘अर्जी वाले हनुमान मंदिर’ के नाम से मशहूर है। इस मंदिर में देश-विदेश से अर्ज़ियाँ आती हैं।

क्या है खास?

दरअसल मध्यप्रदेश के भोपाल शहर के नेहरू नगर में ‘अर्जी वाले हनुमान मंदिर’ को ‘वॉट्सऐप वाले हनुमान जी’ के मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इसकी वजह है इस मंदिर के पुजारी का मंदिर में अर्ज़ी लगाने के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करना। इस मंदिर में देश-विदेश से कोई भी वॉट्सऐप के ज़रिए अर्ज़ी लगा सकता है। पुजारी के अनुसार इस मंदिर में हनुमान जी के लिए जितनी भी अर्ज़ियाँ आती हैं, उन्हें मंत्रोच्चारण ले साथ भगवान के चरणों में रख दिया जाता है। दरअसल 4 साल पहले एक भक्त ने वॉट्सऐप के ज़रिए इस मंदिर में हनुमान की के सामने एक अर्ज़ी लगाईं थी और उस भक्त की मनोकामना पूरी हो गई थी। तभी से ‘अर्जी वाले हनुमान मंदिर’ को ‘वॉट्सऐप वाले हनुमान जी’ के मंदिर के नाम से भी जाना जाने लगा।

यह भी पढ़ें

Optical Illusion: अगर 5 सेकंड में तस्वीर में छिपे खरगोश को ढूंढ लिया तो मान जाएंगे कि आप हैं जीनियस

Hindi News / Ajab Gajab / हनुमान भगवान का वॉट्सऐप पर खास मंदिर, देश-विदेश से आती हैं अर्ज़ियाँ

ट्रेंडिंग वीडियो