scriptचीन में बनकर तैयार दुनिया का आठवां अजूबा, निर्माण के दौरान गई कई लोगों की जान | Longest bridge over the sea made in China | Patrika News
अजब गजब

चीन में बनकर तैयार दुनिया का आठवां अजूबा, निर्माण के दौरान गई कई लोगों की जान

चाइना ने विश्व के सबसे लंबे समुद्री पुल का निर्माण किया है।

Oct 31, 2018 / 02:30 pm

Arijita Sen

bridge

चीन में बनकर तैयार दुनिया का आठवां अजूबा, निर्माण के दौरान गई कई लोगों की जान

नई दिल्ली। चीन ने अभी कुछ समय पहले फिर से कुछ ऐसा कर दिखाया जिससे दुनिया एक बार फिर तकनीकि के मामले में इस देश का लोहा मानने को मजबूर है। जी, हां इस बार चाइना ने विश्व के सबसे लंबे समुद्री पुल का निर्माण किया है। ये पुल हांगकांग, मकाऊ और मेनलैंड चीन को जोडऩे का काम करेगा। इस पुल में एक स्नैकिंग सड़क क्रॉसिंग और एक सुरंग का भी निर्माण किया गया है। इस पुल का निर्माण पर्ल नदी के ऊपर किया गया है।

bridge

पुल में बनाए गए सुरंग की लंबाई 6.7 किलोमीटर है। इस पुल के प्रोजेक्ट मैनेजर गाओ जिनलिंग का इस बारे में कहना है कि इस सुरंग को बनाने में उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी।कई बार तो ऐसा भी हुआ जब रात को बिना सोएं उन्हें लगातार काम करना पड़ा। पानी के अंदर इस सुरंग को 80,000 टन पाइप्स की मदद से बनाया गया है। पानी के नीचे इस टनल को बनाने के लिए वाटरटाइट टेक्नोलॉजी का सहारा लेना पड़ा।

bridge

बताया जा रहा है कि इस पुल को बनाने में जिस मात्रा में स्टील का उपयोग किया गया है उससे 60 आइफिल टावर बनाया जा सकता है। इस ब्रिज को बनाने में 4,20,000 टन स्टील का प्रयोग किया गया है।समुद्र के ऊपर इस पुल को 1,510 करोड़ डॉलर की लागत से बनाया गया है। इस पुल को बनाने में नौ साल लगे हैं। 55 किलोमीटर यानि 34 मील लंबे इस पुल ने तीन घंटे की दूरी को घटाकर तीस मिनट कर दिया है।

bridge

जी, हां इस पुल के बनने से पहले चीन के जुहाई से हांगकांग पहुंचने में 3 घंटे का समय लगता था लेकिन अब केवल 30 मिनट का ही वक्त लगेगा। विशेषज्ञों के अनुसार इस पुल का इस्तेमाल आने वाले 120 सालों तक किया जा सकेगा। इस पुल से सफर के दौरान लगने वाले समय में 60 फीसदी कम समय लगेगा जिससे चीन में व्यापार बढ़ेगा और इसका सीधा सकारात्मक प्रभाव चीन की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा।

bridge

हांलाकि इस पुल को बनाना आसान नहीं था। इसे बनाने के दौरान भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आए, कई कर्मियों को अपनी जान गवांनी पड़ी, बजट भी अनुमान के मुताबिक नहीं था। इन सारी वजहों से इसे बनाने में और ज्यादा वक्त लगा। इस पुल का उद्धाटन साल 2017 में कर दिया गया लेकिन इसे अभी भी आम जनता के लिए खोला नहीं गया है। इसकी ओपेनिंग डेट के बारे में अभी भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Hindi News / Ajab Gajab / चीन में बनकर तैयार दुनिया का आठवां अजूबा, निर्माण के दौरान गई कई लोगों की जान

ट्रेंडिंग वीडियो