आज हम उस भूतिया मोबाइल नंबर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आज तक जिसने भी यूज किया है वही मौत के मुंह में समा गया। लोगों ने पहले इसे वहम माना, लेकिन जब एक ही घटना लगातार तीन बार हुई तब सभी को यह बात समझ में आ गई। बता दें, अब तक तीन बार इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं क्योंकि अभी तक इस नंबर को तीन ही लोगों ने खरीदा है और आश्चर्यजनक रुप से तीनों ही काल के गाल में समा गए। आइए इस बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं।
यह मामला बुल्गारिया का है। 0888888888 यही वह नंबर है जिसने अब तक तीन लोगों की जान ले ली। सबसे पहले इस नंबर को मोबीटेल कंपनी के सीईओ ने खरीदा था।
साल 2001 में कैंसर से व्लादमीर की मौत हो गई। हालांकि लोग इसे महज अफवाह मानते हैं क्योंकि मौत की वजह कुछ और ही थी।
व्लादमीर के बाद डिमेत्रोव नाम के एक ड्रग डीलर ने इस भूतिया मोबाइल नंबर को खरीदा। साल 2003 में एक रशियन माफिया द्वारा वह मारा गया। आपको बता दें कि डिमेत्राव का ड्रग कारोबार 500 मिलियन का था।
अब बारी थी डिसलिव नामक शख्स की जो कि पेशे से एक व्यापारी था और एक कोकीन ट्रेफिकिंग ऑपरेशन भी चलाता था।इस नंबर को लेने के बाद साल 2005 में बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में डिसलिव की हत्या हो गई। लगातार हुई इन तीन मौतों के बाद साल 2005 में ही इस नंबर को सस्पेंड कर दिया गया।
कई बार हम बिना सोचे-समझे लगातार नंबर बदलते रहते हैं, लेकिन कब, क्या, किसके हाथ लग जाए इसकी भनक तक किसी को नहीं होती है।