मक्का मदीना के पास खुलेगा नाइट क्लब
दरअसल, दुबई ( Dubai ) में एक नाइट क्लब खुलने जा रहा है जो कि मक्का मदीना ( Mecca Madina ) के पास खोला जा रहा है और इसका नाम है ‘हलाल’ नाइट क्लब। इस देश में ये पहला नाइट क्लब है जो कि जेद्दाह शहर में खुल रहा है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामी आहार कानून के तहत इस क्लब में शराब नहीं परोसी जाएगी। इस क्लब को जो कंपनी बना रही है उस कंपनी यानि व्हाइट सऊदी अरेबिया ने अपने फेसबुक ( Facebook ) पेज पर इस नाइट क्लब में यूएस सिंगर ने यो की फरफॉर्मेंस का विज्ञापन भी डाला है।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
क्लब के सीईओ ने बताया कि ये नाइट क्लब ( Night Club ) इंरनेशनल टूरिस्ट्स के लिए शानदार अनुभन होने वाला है। सऊदी का मार्केट काफी बढ़िया मार्केट है। यहां के लोगों को बाहर घूमना बेहद पसंद है। इसलिए हमने जेद्दाह में आईरिश कैफे बनाया। वहीं इस हलाल नाइट क्लब के नाम को लेकर लोग कंफ्यूज नजर आए। सोशल मीडिया ( social media ) पर लोगों ने बड़ी ही अजीब से रिएक्शन दिए। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वे जेद्दाह में एक नाइट क्लब खोल रहे हैं! मेरा मतलब है कि यह मक्का के बगल में, इस हलाल बार का इंतजार है LOL’ वहीं एक अन्य यजूर ने लिखा ‘यदि आप आज नहीं हँसे हैं तो मेरे पास आपके लिए कुछ मज़ेदार है। जेद्दा सऊदी अरब में एक हलाल नाइट क्लब खोला गया है। उनके पास एक हलाल बार है।’