scriptदेश के इस शहर में 10 हजार रुपए लीटर बिक रहा गधी का दूध, कोरोना समेत कई बीमारियों में इम्युनिटी बढ़ाने का दावा | Donkeys Milk is Being Sold For Rs 10 Thousand a liter In Hingoli at Maharashtra | Patrika News
अजब गजब

देश के इस शहर में 10 हजार रुपए लीटर बिक रहा गधी का दूध, कोरोना समेत कई बीमारियों में इम्युनिटी बढ़ाने का दावा

गधी का दूध देश के एक शहर में 10 हजार रुपए लीटर तक बिक रहा है। खास बात यह है कि इतनी ज्यादा कीमत होने के बाद भी इस दूध को खरीदने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग जाती है। दूध बेचने वालों का दावा है कि इस दूध के सेवन से इम्युनिटी बढ़ती है जो कई रोगों के इलाज में कारगर साबित होती है। इस दूध के एक चम्मच के लिए 100 रुपए कीमत चुकानी पड़ रही है। इतनी ज्यादा कीमत होने के बाद भी लाइन लगाकर लोग इसे खरीद रहे हैं

Dec 10, 2021 / 11:19 am

धीरज शर्मा

726.jpg
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) महामारी ने लोगों को सेहत के लिए पहले स्यादा जागरूक बना दिया है। यही वजह है कि सेहत को दुरुस्त रखने के लिए लोग तमाम तरीकों को अपना रहे हैं। इसमें व्यायाम से लेकर खान-पान तक हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। इस बीच एक सेहत के बेहतर रखने के लिए गधी के दूध ( Donkey Milk ) को बेहतर विकल्प बताया जा रहा है। यही नहीं कोरोना समेत कई बीमारियों के इलाज का भी दावा किया जा रहा है। यही वजह है कि गधी का दूध देश के एक शहर में 10 हजार रुपए लीटर तक बिक रहा है। खास बात यह है कि इतनी ज्यादा कीमत होने के बाद भी इस दूध को खरीदने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग जाती है।
महाराष्ट्र के हिंगोली में गधी का दूध देशभर में चर्चा का विषय बनता जा रहा है। यहां बिक रहे गधी के दूध की कीमत 10 हजार रुपए प्रति लीटर है। चौंक गए ना, लेकिन ये सही है।
यह भी पढ़ेँः कर्मचारी ने बॉस को टॉयलेट पेपर में लिखकर दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

इसलिए खरीदने की लगी होड़
दूध बेचने वाले का दावा है कि गधी का दूध पीने से बॉडी का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। कोरोना जैसे गंभीर संक्रमण के साथ लड़ाई में यह अचूक दवा साबित हुआ है। यही वजह है कि गधी के दूध को खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। आलम यह है एक लीटर दूध खरीदने के लिए लोगों को बड़ी कीमत चुकाने के साथ-साथ लंबी लाइन में भी लगना पड़ रहा है।
एक चम्मच दूध दूर करेगा बीमारी
हिंगोली की गलियों में जोर-जोर से आवाज लगाकर गधी का दूध बेचा जा रहा है। दूध बेचने वाले कह रहे हैं कि एक चम्मच दूध पीने से हर बीमारी से मुक्ति पाओ। यह चम्तकारिक दूध है और इसके पीने से काफी फायदे होते हैं।
इन बीमारियों में कारगर
दूध बेचने वालों का दावा है कि ये दूध कई सीजनल बीमारियों से पूरी तरह ठीक कर देता है। इसके इस्तेमाल से निमोनिया, बुखार, खांसी, कफ, जैसी बीमारियां नहीं होती। इसके साथ ही यह शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने को काम करता है।
जन्मे बच्चे को तीन दिन तक पिलाएं
दूध बेचने वालों का दावा है कि बच्चे जन्म के शुरुआती तीन दिन तक इस दूध को पिलाया जाए तो उसे ताउम्र इसका फायदा मिलता है। कई बीमारियों से बचाव में सहायक होता है।
यह भी पढ़ेँः अजब-गजब- यहां नजर नहीं आता किसी का साया, गायब हो जाती है परछाई

100 रुपए में एक चम्मच दूध
बता दें कि गधी के एक चम्मच दूध की कीमत 100 रुपए है, जबकि एक लीटर खरीदने के लिए आपको 10 हजार रुपए चुकाने होंगे।
वहीं डॉक्टरों की मानें तो ये पूरी तरह गलत है कि गधी के दूध से कोरोना जैसी बीमारी का इलाज हो सकता है। डॉक्टरों का कहना है कि किसी भी बीमारी में बिना चिकित्सक से सलाह लिए कोई भी इलाज ना करें। खास तौर पर कोरोना जैसी गंभीर बीमारियों में से मुश्किलें बढ़ा सकता है।

Hindi News / Ajab Gajab / देश के इस शहर में 10 हजार रुपए लीटर बिक रहा गधी का दूध, कोरोना समेत कई बीमारियों में इम्युनिटी बढ़ाने का दावा

ट्रेंडिंग वीडियो