जोमैटो ने अंकुर को ‘द नेशन्स बिगेस्ट फूडी’ का अनोखा खिताब दिया है। जोमैटो ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि यह खिताब खाने के प्रति उभरते प्यार के लिए दिया जाता है। दिल्ली के अंकूर द्वारा 3330 बार किए गए ऑर्डर का औसत निकाला जाए तो उन्होंने हर दिन औसतन 9 फूड ऑर्डर किए हैं।
इसके अलावा जोमैटो ने अपने सालाना रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया है कि किस शहर ने डिलीवरी से पैसे बचाने के लिए जोमैटो के प्रोमो कोड का सबसे ज्यादा फायदा उठाया है। इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल का रायगंज शामिल है। इस शहर को छूट पसंद थी, क्योंकि शहर में ज़ोमैटो के 99.7% ऑर्डर पर प्रोमो कोड लागू था।
तो वहीं जोमैटो ने इस ग्राहक के बारे में भी बताया जिसने डिस्काउंट का इस्तेमाल कर लाखों रुपए की बचत की। मुंबई के रहने वाले इस जोमैटो यूजर ने सभी ऑर्डर पर एक साल में 2 लाख 43 हजार रुपए बचाए। जोमैटो ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि भारतीयों को सबसे ज्यादा बिरयानी पसंद है। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल हर मिनट जोमैटो यूजर्स ने 186 बिरयानी का ऑर्डर दिया है।
दिलचस्प बात यह है कि ‘ज़ोमैटो’ के प्रतियोगी ‘स्विगी’ द्वारा जारी रिपोर्ट में यह देखा गया कि बिरयानी भारतीयों द्वारा सबसे अधिक पसंद की गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में ‘स्विगी’ से हर मिनट 137 बिरयानी मंगवाए गए। जोमैटो पर ‘पिज्जा’ दूसरी सबसे लोकप्रिय डिश है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल हर मिनट 139 भारतीयों ने ‘जोमैटो’ से पिज्जा ऑर्डर किया। वहीं, स्विगी के अनुसार इस साल तंदूरी चिकन, बटर नान, वेज फ्राइड राइस, पनीर बटर मसाला, चिकन फ्राइड राइस, वेज बिरयानी जैसे आइटम की भी काफी डिमांड रही।