अजब गजब

सोने के जहाज में उडऩे वाले सुल्तान की बेटी ने की नौकर के बेटे से शादी

इस शादी की खास बात यह है कि सुल्तान का यह दामाद एक प्रॉपर्टी डेवलपमेंट फर्म में जॉब करता है

Aug 23, 2017 / 04:05 pm

अमनप्रीत कौर

Sultan Daughter

नई दिल्ली। कहते हैं कि प्यार न ऊंच नीच देखता है न अमीर गरीब। प्यार में कोई भेदभाव नहीं होता, इसलिए ही यह दुनिया का सबसे अच्छा अहसास कहलाता है। हाल ही एक अनोखी शादी सामने आई। मलेशिया के जोहोर स्टेट की राजकुमारी तुंकू तुन अमीनाह मैमुनाह इस्कांदरियाह ने 14 अगस्त को ही डच मूल के डेनिस मुहम्मद अब्दुल्लाह से शादी की है। इस शादी की खास बात यह है कि सुल्तान का यह दामाद एक प्रॉपर्टी डेवलपमेंट फर्म में जॉब करता है। दोनों ने लव मैरिज की है।
तीन साल पहले राजकुमारी और डेनिस की मुलाकात मलेशिया के एक कैफे में हुई थी। इसके बाद डेनिस ने इस्लाम स्वीकार लिया। इस शादी को दोनों परिवारों का समर्थन और आशीर्वाद मिला है। परिवारों ने हर रस्म को निभाते हुए इस शादी को सम्पन्न करवाया। जोहोर के मुसलमानों की सदियों पुरानी परंपरा को निभाते हुए सुल्तान ने बेटी को 22.50 रिंगिट यानी करीब 300 रुपए की मेहर की रकम की ही मांग की। तुंकू तुन सुल्तान की इकलौती बेटी हैं और उनके छह बच्चों में वे दूसरे नंबर पर हैं।
तुंकू और डेनिस की जब पहली मुलाकात हुई तब डेनिस सिंगापुर में टैम्पाइन्स रोवर्स फुटबॉल क्लब में मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे। वर्ष २०१५ में इस्लाम स्वीकारने के बाद डेनिस वरबास से डेनिस मुहम्मद अब्दुल्लाह हो गए। डेनिस नीदरलैंड के एक छोटे से शहर से हैं। पहले वे मॉडल और सेमी-प्रोफेश्नल फुटबॉलर रह चुके हैं। डेनिस के पिता एक फूल की दुकान में और मां कपड़ों की दुकान में काम करते हैं।
सुल्‍तान की लाडली की शादी पूरे शाही अंदाज से हुई, और इस मौके पर तमाम बड़ी बड़ी हस्‍तियों ने शिरकत की। जोहोर के सुल्‍तान इब्राहिम इस्‍माइल इब्‍नी अलमरहम सुल्‍तान इस्‍कांदर अल हज मलेशिया के सबसे ताकतवर सुल्‍तानों में से एक होने के साथ ही वहां की आर्मी के कर्नल इन चीफ भी हैं। उनके पास लगभग 102 अरब रुपए की दौलत है। सुल्‍तान की अपनी खुद की आर्मी है, और जोहोर मलेशिया का अकेला ऐसा राज्‍य है, जिसके पास प्राइवेट आर्मी है। एक टेली कम्‍यूनिकेशन कंपनी के मालिक सुल्‍तान इब्राहिम के पास करीब 641 करोड़ रुपए का एक गोल्‍ड प्‍लेटेड प्‍लेन और एक आलीशान तीन मंजिला मेंशन है जिसे उन्‍होंने 4170 लाख रुपए में खरीदा था।

Hindi News / Ajab Gajab / सोने के जहाज में उडऩे वाले सुल्तान की बेटी ने की नौकर के बेटे से शादी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.