इस दुनिया में ना तो जुगाड़ की कमी है न ही जुगाड़ियो कि, बड़े बड़े संस्थानों में पढ़े लिखे डॉक्टर, इंजीनियरों को मात दे देते हैं जुगाड़ तंत्र से एक से एक आविष्कार करने वाले जुगाड़ू इंजीनियर हैं। लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं की जुगाड़ से बनने वाली दुकानें, गाड़ी, मकान या फिर कुछ और सिर्फ देखने दिखाने के लिए ही नहीं होता। अगर देखा जाए तो उनमें से कई जुगाड़ बड़े काम के भी होते हैं..
•Jun 20, 2023 / 11:15 am•
VIKAS JAIN
Car Par Paan ki Dukaan
इस दुनिया में ना तो जुगाड़ की कमी है न ही जुगाड़ियो कि, बड़े बड़े संस्थानों में पढ़े लिखे डॉक्टर, इंजीनियरों को मात दे देते हैं जुगाड़ तंत्र से एक से एक आविष्कार करने वाले जुगाड़ू इंजीनियर हैं। लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं की जुगाड़ से बनने वाली दुकानें, गाड़ी, मकान या फिर कुछ और सिर्फ देखने दिखाने के लिए ही नहीं होता। अगर देखा जाए तो उनमें से कई जुगाड़ बड़े काम के भी होते हैं और लोगों का ध्यान भी आकर्षित भी करते हैं। ऐसा ही एक जुगाड़ अपनी क्रिएटिविटी के चलते चर्चा का विषय बन गया। जिसने अपनी कार पर दुकान बनाकर लोगों को हैरत में डाल दिया हैं।आर्टिफिशियल गर्लफ्रेंड के प्यार में पागल हो गया था ये शख्स, पत्नी से बनाने लगा था दूरी… फिर AI ने किया ऐसा कमाल
इस जुगाड़ वाली दुकान को अधिकारी IPS पंकज जैन (IPS Pankaj Jain) ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) पर तस्वीर शेयर जिसको देख लोग हैरान रह गए। इस शख्स ने अपनी पुरानी कार की छत पर गुमटी बनाकर उसमें पान कि दुकान खोल दी। जहां एक से एक पान और कमाल के आइडिया वाली दुकान कि तस्वीरें धमाल मचा रही हैं, वही ये व्यक्ति इसमें किराना का सामान बेच रहा हैं। इस कमाल कि फोटोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।इस घर के बाथरूम में शावर के ऊपर बैठा था इतना बड़ा अजगर, नजर पड़ी तो हैरान रह गया ये शख्स
शख्स के पेट में हुआ तेज दर्द, एक्स रे किया तो अंदर का नजारा देख उड़ गए डॉक्टर्स के भी होश
जुगाड़ू ने कार पर बनाई दुकान
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जबरदस्त वायरल (Viral Post) हो रही है। जिसमें एक शख्स ने जुगाड़ लगा कर कि छत पर पान की दुकान खोलकर बैठा दिखाई दिया। दुकानदार इस तरीके से मारुती कार में बैठा हैं। जो भी इस पोस्ट को देख रहा हैं, वो ही इसके कमाल की तारीफ़ कर रहा हैं। इसके इस आइडिया ने हर किसी का ध्यान खींचने में कामयाबी हासिल कि है। पुरे इलाके में ये दुकानदार चर्चा का विषय बन गया। हर किसी को यह दुकान इतनी अच्छी लग रही हैं , कि हर कोई इससे आकर्षित होकर इस पर सामान खरीद रहा हैं। छत पर बनी यह अनोखी दुकान पान की है। इसी के चलते खुद IPS अधिकारी ने इस जुगाड़ू दुकान की तस्वीरें अपने सोशल प्रोफ़ाइल पर शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए।इस 16 साल की लड़की ने ऐसी जगह गुदवाया टैटू, अब ज़िंदगी भर नहीं कर पाएगी ये काम
आखिर कहा पर हैं, यह जुगाड़ू दुकान
यह ‘कार पर दुकान’ यूपी में नवाबों के शहर लखनऊ (Lucknow) की बताई जा रही हैं। इस पोस्ट को सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करते ही कार पर दुकान का आइडिया (Idea) ऐसे हिट हो गया, मानों जैसे कोई अजुबा मिल गया हों। जिसने भी देखा वही जमकर लाइक भी कर रहा हैं और एक से बढ़ कर एक मजेदार कमेंट भी पोस्ट कर रहा हैं। कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि अब तो इस दुकानदार का भारी भरकम चालान होना पक्का है। वहीं एक यूज़र ने कमेंट में लिखा कि अब इस शख्स को कार की स्पीड चलाते समय 40 ही रखनी पड़ेगी। लेकिन यह आइडिया सबको इतना अच्छा लग रहा है। और यह जमकर वायरल हो रहे हैं।
Hindi News / Ajab Gajab / Viral Gajab News : बंदे ने लगाया ऐसा जुगाड़ और बना दी चलती-फिरती पान की दुकान