पीड़ित ने बताया कि, इस ट्रक में 1.41 लाख अंडे लोडेड थे, जिनकी बाजार में कीमत 5 लाख रुपए के करीब है। यही नहीं, ड्राइवर के पास पड़े 2000 रुपए और मोबाइल फोन भी छीन ले गए। ड्राइवर और अंडा व्यापारी के बेटे ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस का कहना है कि वो अब जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि वो सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। इस वारदात को लेकर लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक लूट में शामिल शख्स का नाम सादत है, जो भिवंडी का रहने वाला है। पुलिस का कहना है उसे पकड़ लिया गया है और उसके बाकी साथियों की तलाश जारी है। पुलिस ने अब तक 1,16000 अंडे बरामद कर लिए हैं, जबकि बाकी अंडे बाजार में बेचे जा चुके हैं।