इस तस्वीर को देखने के बाद भारत में हिंदू धर्म के लोग काफी खुश हैं। पाकिस्तान की संसद में भगवान हनुमान जैसा गदा देखकर लोगों का मानना है कि पाकिस्तान में भी भगवान हनुमान की गदा को पूजा जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर पर लोगों की सोच यहां गलत हो सकती है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यही है कि गदे का मतलब सिर्फ बजरंग बली ही नहीं होते। बता दें कि प्राचीन काल में मुख्य रूप से हथियार के तौर पर इस्तेमाल होने वाले गदे को लेकर और भी कई मायने हैं। हालांकि ये बात तो सच है कि पाकिस्तान की संसद में गदा मौजूद है। लेकिन इसकी वजह क्या है, इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं है। लेकिन गदे को हिंदू धर्म में कई मायनों में देखा जाता है। हिंदू धर्म के मुताबिक गदे को धारण करने वालों को गुस्सा, लालच, घमंड, वासना और मोह पर नियंत्रण होना चाहिए।
एक हिंदी वेबसाइट के मुताबिक भगवान हनुमान के हथियार जैसा दिखने वाला ये गदा पाकिस्तान के अलावा और भी कई देशों की संसद में रखा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन के गुलाम रहे देशों की संसद में ऐसे गदे रखे जाते हैं। जहां गदा रखने के पीछे का उद्देश्य यही है कि इससे इंसान का क्रोध, लालच, अहंकार, वासना और मोह को नियंत्रित कर शासन चलाने की शक्ति मिले। बताते चलें कि आज़ादी से पहले भारत की संसद में भी गदा रखा जाता था। लेकिन बाद में भारत की संसद से गदे को हटा दिया गया था।