scriptWow! 7 साल की बच्ची ने 80 किलो का वजन उठाकर बना लिया रिकार्ड, इंटरनेट पर मचा रही धमाल | 7-year-old girl made a record by lifting 80 kg | Patrika News
अजब गजब

Wow! 7 साल की बच्ची ने 80 किलो का वजन उठाकर बना लिया रिकार्ड, इंटरनेट पर मचा रही धमाल

रोरी वैन ने वेटलिफ्टिंग में ‘दुनिया की सबसे ताकतवर’ लड़की का खिताब हासिल है

Dec 11, 2020 / 05:06 pm

Pratibha Tripathi

7 Year Old Strongest Girl

7 Year Old Strongest Girl

नई दिल्ली। 7 साल का बच्चा अपने अभिभावकों की मदद के बिना अपना कोई काम नहीं कर पाते हैं, लेकिन कनाडा की एक 7 साल की बच्ची जिसकी हाइट 4 फीट है लेकिन उसकी ताकत बेमिसाल है। उसका नाम है रोरी वैन उल्फत। उसे वेटलिफ्टिंग में ‘दुनिया की सबसे ताकतवर’ लड़की का खिताब हासिल है। रोरी वैन के लिए 80 किलोग्राम डेडलिफ्ट और 61 किलो के साथ स्क्वाड करना बच्चों के खेल जैसा है। इतना ही नहीं रोरी वैन स्नैच में 32 किलो और क्लीन एंड जर्क में 42 किलोग्राम वजन आसानी से उठा लेती हैं। अब रोरी के नाम एक और खिताब आ गया है, वह खिताब है इतिहास की सबसे युवा ‘यूएस यूथ नेशन चैम्पियन’ का।

No data to display.

5 साल की उम्र से शुरू की ट्रेनिंग

कनाडा की 4 फ़ीट ऊंची रोरी, 2 साल पहले यानी 5 वर्ष की उम्र से वेट लिफ्टिंग की ट्रेनिग लेनी शुरू की थी। और 2 साल में ही वो कारनामा कर दिखाया जिसकी कल्पना करना भी असम्भव है।बीते दिनों रोरी ने 30 किलो भार वर्ग में यूएसए वेटलिफ्टिंग अंडर-11 और अंडर-13 यूथ नेशनल चैम्पियन के खिताब पर कब्जा किया था।

रोरी का कहना है कि, ‘मुझे मजबूत बनना पसंद है, मैं जो भी प्रयास करती हूं, उसमें सफलता मिलती ही है। इस दौरान मेरा ध्यान इस पर नहीं जाता कि पहले क्या आया था, या उसके बाद क्या आएगा। मैं किसी भी चीज के बारे में नहीं सोचती। मैं दिमाग को क्लियर रखती हूं और केवल अपने काम पर ध्यान रखती हूं।’

दूसरी ओर बच्ची के पिता कैवन का कहना है कि, ‘मेरी बेटी दुनियाभर के 7 साल के बच्चों के मुकाबले सबसे मजबूत लड़की है। उसे मजबूत बनना पसंद है, और उसका मानना है कि उसकी मेहनत और इच्छा शक्ति ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है।’ रोरी अभी महज कक्षा 3 की छात्रा हैं। और वे कनाडा की राजधानी ओटावा में अपने माता-पिता एवं 5 वर्षीय भाई के साथ रहती हैं। रोरी हफ्ते में 9 घंटे ट्रेनिंग करती हैं, जिसमें से 4 घंटे वेटलिफ्टिंग की प्रेक्टिस में गुजरने पड़ते हैं।

रोरी इस उम्र में ही एक सेलीब्रिटी बन गईं हैं। रोरी को इंस्टाग्राम पर 1 लाख 59 हजार लोग फॉलो करते हैं। रोरी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपने वेटलिफ्टिंग के वीडियोज के साथ अपने पर्सनल लाइफे की तस्वीरें भी फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं।

Hindi News / Ajab Gajab / Wow! 7 साल की बच्ची ने 80 किलो का वजन उठाकर बना लिया रिकार्ड, इंटरनेट पर मचा रही धमाल

ट्रेंडिंग वीडियो