चोरी करने के बाद अजीबो-गरीब हरकत करता है ये चोर, पुलिस ने भी किया पकड़ने से इंकार, जानें क्या है वजह अमेरिका America के इंडियाना में 15 साल का एक लड़का अपने स्कूल बैग में हैंडगन Handgun लेकर स्कूल चला गया था। हैरान करने वाली बात ये है कि इस बात की जानकारी बच्चे की मां को भी थी कि उनका बेटा रोज स्कूल बैग में
बंदूक Gun रखकर स्कूल ले जाता था। लेकिन उन्होंने इस पर कभी बात नहीं की। बताया जा रहा है कि बच्चा काफी जिद्दी किस्म का था और उसकी नाम पर हमेशा ही गुस्सा रहता था। वहीं अब इस मामले में मां को 4 साल की जेल
prison हो गई है।
15 साल से चुपचाप झाड़ू पोछा कर रही थी बुजुर्ग बाई, फिर खुला सनसनीखेज राज, जानकर उड़े लोगों के होश महिला Woman पर मामला उस अपराध के अंतर्गत दर्ज किया गया जिसमें बच्चे के अभिभावक
parents उन्हें बंदूक रखने की अनुमति देते हैं। मंगलवार को महिला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था, जिसके बाद महिला को 4 साल की जेल हो गई है। वहीं ये मामला काफी हैरान करने वाला है, लेकिन गनीमत इस बात की है कि बच्चा जिस तरह से गुस्सैल बताया जा है ऐसे में में उसने किसी घटना को अंजाम नहीं दिया।