scriptWinter weight loss tips: सर्दियों में वजन कम करने की यह है निंजा टेक्निक, जान लीजिए आप भी | Winter weight loss tips Ninja technique to lose weight in winter | Patrika News
वेट लॉस

Winter weight loss tips: सर्दियों में वजन कम करने की यह है निंजा टेक्निक, जान लीजिए आप भी

Winter weight loss tips: वजन कम करने के लिए ब्लैक कॉफी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसका सेवन आप सुबह खाली पेट कर सकते हैं। सर्दियों में वजन कम करने की निंजा टेक्निक है हो सकती हैं यह।

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 08:47 am

Puneet Sharma

Winter weight loss tips: This is a ninja technique to lose weight in winter,

Winter weight loss tips: This is a ninja technique to lose weight in winter,

Winter weight loss tips: सर्दी के मौसम को खानपान के लिहाज से बहुत अच्छा मौसम माना जाता है। इस मौसम में व्यक्ति चाहे तो अपना वजन भी बढ़ा सकता है या कम भी कर सकता है। क्योंकि इस मौसम में खाया पिया सही से लगता है। ऐसे में यदि आप सर्दियों में सुबह उठते ही नींबू डालकर ब्लैक कॉफी (Winter weight loss tips) पीते हैं तो इससे वजन को कम किया जा सकता है। ऐसे में अब आपको बढते वजन को ले​कर परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इस नुस्खे को अपनाकर अपना वजन कम कर सकते हैं।

Winter weight loss tips: सुबह उठकर पिएं ब्लैक कॉफी

ब्लैक कॉफी फैट (Winter weight loss tips) को कम करने मददगार माना जाता है। ऐसे में इसका प्रतिदिन सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। ब्लैक कॉफी में मौजूद कैफीन मेटाबॉलिज्म बढ़ावा देता है जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है। ऐसे में यदि आप वजन बढ़ने से परेशान है तो आपको दूध की कॉफी की जगह ब्लैक कॉफी का सेवन करना चाहिए।

नींबू व ब्लैक कॉफी के फायदे

पाचन सही करें

यह भी पढ़ें

Iodine deficiency : प्रतिदिन कितने माइक्रोग्राम आयोडीन की आवश्यकता होती है, आयोडीन की कमी के लक्षण

नींबू और ब्लैक कॉफी दोनों को ही पाचन के लिए सही माना जाता है, जिससे आपका वजन कम (Winter weight loss tips) होता है। इसके अलावा ब्लैक कॉफी में कैलोरी नहीं होती है। जिससे आपका वजन कम हो जाता है। इसका सेवन करने से आपका हाजमा सही रहता है। साथ ही डाइजिस्टिव सिस्टम इंप्रूव होता है।

वजन कम करने में नींबू फायदेमंद : Lemon is beneficial in reducing weight

नींबू में विटामिन सी होने के कारण यह आपके इम्यून सिस्टम को बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही इसका सेवन आपके वजन कम करने में भी मदद करता है। साथ ही आपके फैट को कम करता है। ऐसे में नींबू को ब्लैक कॉफी के साथ पीने से कई फायदे देखने को मिलते हैं।

ऐसे कर सकते हैं नींबू और ब्लैक कॉफी का सेवन

यह भी पढ़ें

Black pepper for migraine : सर्दियों में माइग्रेन से राहत के लिए काली मिर्च का उपयोग कैसे करें

आपको सुबह उठते ही एक कप काली कॉफी तैयार करें। उसमें एक नींबू का रस मिलाएं। इसे अच्छे से मिलाकर सुबह के नाश्ते से पहले सेवन करें।

ऐसे में आपको नींबू और ब्लैक कॉफी का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए अगर आपको कोई स्वास्थ्य समस्या है तो साथ ही इसका अधिक मात्रा में सेवन नहीं करें।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / Weight Loss / Winter weight loss tips: सर्दियों में वजन कम करने की यह है निंजा टेक्निक, जान लीजिए आप भी

ट्रेंडिंग वीडियो