scriptBenefits of milk makhana: दूध मखाना के फायदे अद्भुत, कई बीमारियां होगी दूर, जानिए आप | Benefits of milk makhana | Patrika News
स्वास्थ्य

Benefits of milk makhana: दूध मखाना के फायदे अद्भुत, कई बीमारियां होगी दूर, जानिए आप

Benefits of milk makhana: कई लोगों को रात में नींद की समस्या रहती है। ऐसे में आपके लिए दूध मखाना का सेवन बेहद फायदेमंद हो सकता है। साथ ही इसका सेवन आपके वजन को कंट्रोल रखने में भी मदद कर सकता है।

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 11:21 am

Puneet Sharma

Benefits of milk makhana

Benefits of milk makhana

Benefits of milk makhana: मखाना, जिसे फॉक्स नट्स या लोटस सीड्स के नाम से भी जाना जाता है, इसके पोषण गुणों के कारण एक सुपरफूड माना जाता है। यदि आप रात को सोने से पहले दूध में मखाना उबालकर पीते हैं, तो इसके कई लाभ आपको आश्चर्यचकित कर देंगे। मखाना कैल्शियम और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होता है। ऐसे में यदि आप रात को सोने से पहले दूध और मखाना का सेवन करते हैं तो इससे आपकी सेहत को अद्भुत फायदे मिलते हैं। ऐसे में जानते हैं दूध मखाना का सेवन आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद हैं। इसके क्या क्या फायदे है।

दूध मखाना के फायदे : Benefits of milk makhana

Benefits of milk makhana: पाचन तंत्र सही करें

मखाना में उच्च मात्रा में फाइबर होता है, जो पाचन तंत्र को सुदृढ़ बनाता है। दूध में उपस्थित लैक्टोज पाचन के लिए सहायक बैक्टीरिया को प्रोत्साहित करता है, जिससे कब्ज जैसी समस्याओं से राहत मिलती है। दूध में पाए जाने वाले प्रोबायोटिक्स पेट की सेहत के लिए लाभकारी होते हैं।
यह भी पढ़ें

Winter weight loss tips: सर्दियों में वजन कम करने की यह है निंजा टेक्निक, जान लीजिए आप भी

Benefits of milk makhana: दिल के लिए फायदेमंद

मखाने में सोडियम की मात्रा कम होती है जबकि पोटेशियम की मात्रा अधिक होती है, जो रक्तचाप को नियंत्रित करने में सहायक होती है और हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करती है। दूध, विशेषकर लो-फैट और स्किम मिल्क, भी हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माना जाता है। दूध और मखाने का नियमित सेवन हृदय को बीमारियों से सुरक्षित रखने में सहायक हो सकता है।
Benefits of milk makhana: नींद बेहतर करें

मखाने में विभिन्न प्रकार के एमिनो एसिड पाए जाते हैं, जो नींद की गुणवत्ता को सुधारने में सहायक होते हैं। दूध के साथ मखाना खाने से शरीर को आराम मिलता है और नींद में सुधार होता है। रात के समय दूध और मखाने का सेवन करना अच्छी नींद के लिए लाभकारी हो सकता है।
Benefits of milk makhana: वेट को नियंत्रित रखें

मखाने में कैलोरी की मात्रा कम और प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है। इस कारण से, इसे वजन नियंत्रित करने वाले उत्कृष्ट स्नैक्स में शामिल किया जाता है। प्रोटीन की प्रचुरता के कारण पाचन प्रक्रिया धीमी होती है, जिससे आप लंबे समय तक तृप्ति का अनुभव करते हैं। दूध के साथ मखाना खाने से पेट भरा हुआ रहने का एहसास लंबे समय तक बना रहता है।
मखाना जिसे प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम और फाइबर का अच्छा स्रोत कहा जाता है। साथ ही दूध में कैल्शियम, विटामिन डी और जरूरी अमीनो एसिड होते हैं। ऐसे में इन दोनों का संयोजन एक शक्तिशाली हेल्थ ड्रिंक बनाते हैं।
यह भी पढ़ें

मकर संक्रांति पर तिल खाने में छिपे हैं फायदे, दूरस्त होती है कई बीमारियां, जानें आप

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / Benefits of milk makhana: दूध मखाना के फायदे अद्भुत, कई बीमारियां होगी दूर, जानिए आप

ट्रेंडिंग वीडियो