scriptसेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर ने बताया बच्चों का मोटापा दूर भगाने का 7 दिन का खास वर्कआउट प्लान | Celebrity Fitness Trainer ajay singh Reveals a 7-Day Plan to Combat Childhood Obesity | Patrika News
वेट लॉस

सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर ने बताया बच्चों का मोटापा दूर भगाने का 7 दिन का खास वर्कआउट प्लान

Childhood Obesity : बच्चों में मोटापा एक गंभीर समस्या बनती जा रही है, और इसे दूर करने के लिए नियमित व्यायाम बहुत महत्वपूर्ण है। फिटनेस ट्रेनर अजय सिंह ने बच्चों के लिए 7 दिन का एक खास वर्कआउट प्लान साझा किया है।

जयपुरOct 24, 2024 / 12:34 pm

Manoj Kumar

Obesity!

Obesity!

Childhood Obesity : बच्चों में मोटापा गंभीर मुद्दा है। दुनियाभर में बच्चों में मोटापा तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए उनके लिए व्यायाम बेहद जरूरी है।

मोटापा घटाने के लिए ऐसे बनाएं शेड्यूल Make a schedule like this to reduce obesity

Childhood Obesity : पहले दिन – कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग

वार्मअप- 5-10 मिनट, तेज चलना या जॉगिंग
Childhood Obesity : मुख्य वर्कआउट

3 सेट्स में 10-15 पुशअप्स (दीवार के सहारे)

3 सेट्स में 10-15 स्क्वाट्स

3 सेट्स सिटअप्स

10 मिनट वाक या रन

दूसरे दिन- खेल गतिविधि

30-45 मिनट का खेल (जैसे बैडमिंटन, फुटबॉल या बास्केटबॉल), जो मजेदार हो और 5 मिनट की कूल डाउन स्ट्रेचिंग करना।
यह भी पढ़ें : Blood Sugar को कंट्रोल करता है देसी घी , जानें 8 फायदे

तीसरे दिन- योग और लचीलापन वाले आसन

30 मिनट का सरल योग

सूर्य नमस्कार जिसमें ताड़ासन, भुजंगासन और वृक्षासन होते हैं।
10-15 मिनट की स्ट्रेचिंग (जैसे हैमस्ट्रिंग, कंधे)।

चौथे दिन- हाइ इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग

वार्मअप- 5 मिनट की हल्की दौड़ करना।

30 सेकंड बर्पीज

30 सेकंड जंपिंग जैक्स

30 सेकंड हाइ नीज
30 सेकंड आराम

इसे 4-5 बार दोहराएं।

यह भी पढ़ें : दिवाली से पहले 7 दिन का डाइट प्लान: तेजी से वजन घटाएं और शरीर को करें डिटॉक्स

पांचवे दिन- एक्टिविटी डे

30-45 मिनट की गतिविधि जैसे टहलना, साइकिल चलाना या तैराकी।
परिवार के साथ बाहर खेलने का प्रयास करना।

छठे दिन- वॉक एंड फैमिली टाइम

सातवें दिन- इस दिन रिलैक्स करना चाहिए।

  • अजय सिंह, सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर

Hindi News / Health / Weight Loss / सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर ने बताया बच्चों का मोटापा दूर भगाने का 7 दिन का खास वर्कआउट प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो