शनिवार की सुबह शहर के बंटीनगर क्षेत्र के लोग उस समय आश्चर्य में पड़ गए जब कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह अपने अधिकारियों की टीम के साथ नाले में उतरकर नाला साफ करने लगे। कलेक्टर ने नाले में जमा मलवा बाहर निकाला। यही काम उनके साथ एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, सीएमओ ने भी किया। अधिकारियों ने सिर्फ नाला साफ किया बल्कि वो नाले से निकला मलवा भी ढोते रहे।
शहर के कई नालों ने नहीं हुई सफाई
मौसम विभाग के अनुसार जिले में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन बारिश पूर्व अब तक शहर के कई नालों की सफाई नहीं हो पाई है। जिस कारण से बारिश में ये नाले लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन सकते हैं। जबकि कई नालों को सिर्फ सफाई के नाम पर औपचारिकता की गई है। इसी प्रकार कई नालों पर अतिक्रमण कर लोगों ने पक्के मकान बना लिए हैं। जिस कारण से शहर की कई निचली बस्तियों में इस बार बारिश में फिर पानी भरने की संभावना बनी हुई है।