scriptचोरी-छिपे कर रहे थे अपडाउन, अधिकारियों ने जांच में पकड़ा | Upsetting in secret, officers caught in investigation | Patrika News
विदिशा

चोरी-छिपे कर रहे थे अपडाउन, अधिकारियों ने जांच में पकड़ा

एसएटीआई कॉलेज के हॉस्टल में किया सभी को क्वारंटाइन

विदिशाApr 29, 2020 / 08:05 pm

Anil kumar soni

विदिशा। जिले की सीमा पर जांच करने पहुंचे कलेक्टर-एसपी।

विदिशा। जिले की सीमा पर जांच करने पहुंचे कलेक्टर-एसपी।

विदिशा। कलेक्टर डॉ. पंकज जैन और एसपी विनायक वर्मा ने एक दिन पूर्व सील की गई रायसेन जिले की सीमाओं का संयुक्त निरीक्षण बुधवार की सुबह किया। वहीं शेष रह गए पाइंट को बुधवार को बैरीकेड्स लगवाकर सील किया गया। इस दौरान चोरी-छिपे भोपाल, रायसेन से अपडाउन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही अन्य लोगों के वाहन जब्त किए गए। इस दौरान चोरी-छिपे अपडाउन करने वाले सात कर्मचारियों को अग्रवाल अकेडमी के पास पकड़ा गया और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद इन्हें एसएटीआई कॉलेज के हॉस्टल में क्वारंटाइन किया गया।
एडीएम वृंदावन सिंह ने बताया कि करीब दर्जनभर कर्मचारी अपडाउन करते पाए गए, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण जिला अस्पताल में करवाया गया और क्वारंटाइन किया गया। वहीं तहसीलदार सरोज अग्निवंशी भी उदयगिरी सुनपुरा चेकपाइंट पर पहुंचीं और रायसेन सीमा से आ रहे करीब ५० वाहन चालकों की जांच कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहनों की जब्ती की। वहीं कुछ कर्मचारियों के वाहन भी शामिल रहे। वहीं अति आवश्यक सामान को लाने-लेजाने वाले वाहनों को छोड़ दिया गया।
इन कर्मचारियों को जांच में पकड़ा
केनरा बैक के क्लर्क प्रशांत पंडित, रायसेन पुलिस के आरक्षक चेतन पाठक, जनपद सिलवानी के एपीओ एसपी पाटिल, वाहन चालक विष्णु मेहरा, सांची में कार्यरत विद्युत वितरण कंपनी के केपीओ नीरज शर्मा, राजू नामदेव, एसआईएफबाय कंपनी के अमित वर्मा शामिल हैं। अग्रवाल एकेडमी स्कूल बेरियर की प्रभारी नायब तहसीलदार पारूल जैन ने बताया कि यहां रोके गए आठ कर्मचारियों को सीबी रमन होस्टल एसएटीआई विदिशा में क्यूरेन्टाइन किया गया है।

Hindi News / Vidisha / चोरी-छिपे कर रहे थे अपडाउन, अधिकारियों ने जांच में पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो