जिले की सिरोंज विधानसभा से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि, मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, कुछ पुराने कर्मचारी – अधिकारी जिन पर मैंने कार्रवाई करवाई है, नियमानुसार.. कुछ अवैध बिल्डर और कुछ राजनीतिक विरोधी मुझे बदनाम करना चाहते हैं। ये लोग कई बार मेरे खिाफ षड़तंत्र भी कर चुके हैं और अब वो मुझे जान से भी खत्म करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- तपती धूप और आग के बीच धूनी जलाकर बैठे जोगी बाबा, इच्छा है पूर्ण शराबबंदी, देखें वीडियो
सुरक्षा न देने का भी लगाया आरोप
विधायक उमाकांत शर्मा ने आगे ये भी कहा कि, इस संबंध में पहले ही ममेरी ओर से कलेक्टर से लेकर एसपी और मुख्य सचिव से लेकर अन्य बड़े स्तर पर अफसरों से लिखित में सूचना देते हुए सुरक्षा प्रदान करने की मांग की जा चुकी है। बावजूद इसके मेरी सुरक्षा के प्रति स्थानीय पुलिस (सिरोंज और जिला पुलिस) बिलकुल सावधान नहीं है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि, कभी भी उनकी हत्या हो सकती है।