scriptसांची को विदिशा में शामिल करने की मांग तेज, ‘नर्मदा’ बदलेगी जिले की तस्वीर | Demand to include Sanchi in Vidisha Narmada will flow in Vidisha too | Patrika News
विदिशा

सांची को विदिशा में शामिल करने की मांग तेज, ‘नर्मदा’ बदलेगी जिले की तस्वीर

Vidisha News: सीएम मोहन यादव ने विदिशा को दिया बड़ा तोहफा, विदिशा बनेगा 17वां नगर निगम, अब सांची को भी विदिशा में शामिल करने की मांग तेज, नर्मदा के पानी को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया बड़ा ऐलान…

विदिशाJan 16, 2025 / 09:35 am

Sanjana Kumar

Vidisha News

Vidisha News Big News MP

Vidisha News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विदिशा नगर को बड़ा तोहफा दिया है। पुरानी कृषि उपज मंडी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विदिशा नगरपालिका को नगर पालिक निगम बनाने की घोषणा की। इससे पहले विदिशा विधायक की इस मांग का केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी समर्थन किया।
मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज को जिला अस्पताल की बिल्डिंग देने और जिला अस्पताल के लिए नई बिल्डिंग बनाने की मांग को भी स्वीकार किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नवीन लक्ष्य के आवंटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल के लिए बनाए जा रहे वृहद राजधानी के मास्टर प्लान में विदिशा व रायसेन के अलावा सीहोर को भी शामिल किया जा रहा है। इससे तीनों जिलों का तेजी के साथ विकास होगा।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भाई साहब का संबोधन देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में प्रदेश में तेजी के साथ विकास हुआ है। अब उनकी ओर से प्रदेश का विकास किया जाएगा। कहा कि विकास कार्यों पर दो गुना बजट खर्च करेंगे। सभी को पके मकान और किसानों को खेतों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने अपने 16 मिनट के संबोधन में कांग्रेस पर दो बार टिप्पणी भी की। आवास योजना के तहत अगले चार वर्षों में सभी को पका मकान दिलाने का वादा करते हुए कहा कि कांग्रेस के जमाने में तो पका मकान देने की बात ही नहीं की जाती थी। दूसरी बार सिंचाई की सुविधा के लिए स्वीकृत परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस वालों ने झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में विदिशा विधायक मुकेश टंडन ने अपनी मांगें रखी। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल, कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे, सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा, शमशाबाद विधायक सूर्य प्रकाश मीणा, गंजबासौदा विधायक हरिसिंह रघुवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी व भाजपा जिला अध्यक्ष महाराज सिंह दांगी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने किया ऐलान, विदिशा तक जाएगी नर्मदा

केंद्रीय कृषि मंत्री ने विधायक की मांग पर आश्वासन दिया कि सिंचाई के लिए नई परियोजनाएं भी आएंगी और यहां नर्मदा नदी का पानी भी लाया जाएगा। कृषि मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि सबके पास पष्ट्वका मकान हो। यह सपना जल्द ही पूरा होगा।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष सितंबर में प्रदेश के 36.8 लाख हितग्राहियों के लिए पष्ट्वका मकान स्वीकृत हुआ है। इसी विऋाीय वर्ष में 821190 मकान और स्वीकृत किए जाएंगे। इतने ही मकानों की सूची और तैयार है। अप्रेल व मई महीने में इस सूची में शामिल हितग्राहियों को भी मकान स्वीकृत होंगे।
इसके बावजूद कोई बच गया तो फिर से सर्वे कराते हुए उन्हें पष्ट्वका मकान दिया जाएगा। कहा कि आवास योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही स्वयं अपना ऑनलाइन सर्वे कर सकेगा। केंद्रीय मंत्री ने इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना व सिंचाई योजनाओं का लाभ देने का वादा किया। किसानों के लिए कहा कि पूर्व में ग्रीन हाउस, पॉलिहाउस, कृषि यंत्र व ड्रिप सहित अन्य के लिए योजनाओं के तहत 384 करोड़ रुपए पूर्व में प्रदेश को दिए गए हैं। जल्द ही 435 करोड़ रुपए और दिए जाएंगे।

सीएम ने दी कई सौगात

कार्यक्रम में 177.53 करोड़ की लागत से कराए जाने वाले विकास कार्यों का लाकार्पण व भूमि पूजन किया। इसमें 53.52 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमि पूजन व 124.01 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण शामिल रहा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कुल 3932 हितग्राहियों को गृह प्रवेश भी कराया गया। आजीविका मिशन के तहत विकासखंडवार लखपति दीदी को प्रमाणपत्र दिया गया।

38 मिनट का रोड शो

मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री के रोड शो में भारी भीड़ पहुंची। रोड शो में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, जिला प्रभारी मंत्री लखन पटेल व विदिशा विधायक मुकेश टंडन सहित अन्य विधायक वाहन पर सवार रहे। इस दौरान वहां इतनी भीड़ पहुंच गई कि एसएटीआइ कॉलेज गेट से कार्यक्रम स्थल तक की दो किलोमीटर की दूरी तय करने में 38 मिनट लग गए।

घुमंतू जातियों के लिए भी बनाई योजना

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए जनमन योजना के तहत हुए कार्यों का जिक्र किया। कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मध्य प्रदेश इस योजना में बेहतर कार्य कर पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। साथ ही कहा कि इसी तरह घुमंतू जाति के लिए भी योजना शुरू होनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री शिवराज से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में अब लोगों को बहुमंजिला आवास बनाने के लिए भी अनुमति व राशि दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 तक प्रदेश में सबके पास पष्ट्वका मकान होगा।

सांची भी विदिशा में हो शामिल

विदिशा विधायक ने मुख्यमंत्री को 105 मांगों की सूची सौंपी। मांगों में विदिशा नगर पालिका को नगर निगम बनाने, ग्राम पंचायत गूलरखेड़ी गुलाबगंज को नगर पंचायत बनाने, सांची नगर पंचायत क्षेत्र को विदिशा नगर पालिका में शामिल करने, नर्मदा का पानी पेयजल के लिए विदिशा शहर में लाने, जनपद पंचायत विदिशा के लिए नया भवन सह दुकान निर्माण के लिए 5 करोड़ की राशि दिए जाने व विदिशा शहर की ड्रेनेज व्यवस्था के लिए नाला निर्माण के बावत 70 करोड़ की राशि दिए जाने सहित अन्य मांग शामिल रहीं। उनकी ओर से ग्राम रंगई से चरणतीर्थ बेतवा कोरिडोर निर्माण के लिए भी 50 करोड़ की राशि मांगी गई। उन्होंने कहा कि इससे शहर के सारे नाले एक साथ एक स्थान पर जुड़ जाएंगे।

Hindi News / Vidisha / सांची को विदिशा में शामिल करने की मांग तेज, ‘नर्मदा’ बदलेगी जिले की तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो