MUST READ : भारी बारिश के दौरान शहर के बीचोबीच गिरी आकाशीय बिजली, देखे लाइव वीडियो
जिम्मेदारी स्वयं व्यापारी की होगी
यदि प्रतिबंध के बाद कोई भी दुकानदार या व्यापारी इन सामग्रियों को बेंचता है तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्वयं व्यापारी की होगी। साथ ही अब प्लास्टिक के डिस्पोजल बंद हो जाने के बाद केवल स्टील के गिलास ही उपयोग में लाए जा सकते हैं और या फिर स्टील की चम्मच उपयोग में लाई जाएगी। कोई भी छोटा व्यापारी हो या बड़ा व्यापारी प्लास्टिक की चम्मच, डिब्बे आदि का विक्रय नहीं कर सकेगा। यदि करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई करने की बात नपा अधिकारी के द्वारा कही गई है।
कार्रवाई का डर बना है
यह बात समझ से परे है क्योंकि इस बात को लेकर कोई भी अधिकारी-कर्मचारी अभी तक जबाव देता नजर नहीं आ रहा है। वहीं जो व्यापारी है और जिनके पास स्टाक है वह परेशान हैं क्योंकि इतना बड़ा स्टाक कहां बेंच दें और यदि रखते हैं तो कार्रवाई का डर बना है।
MUST READ : वो कमरे में जैसे ही घुसा, लड़की ने उतार दिए कपड़े और बना लिया वीडियो
नागरिकों से करें अच्छा व्यवहार: नेमा
नपा स्वास्थ्य अधिकारी आरके नेमा के द्वारा सफाई कर्मियों की भी एक बैठक नगर पालिका में आयोजित की। जिसमें उन्होंने सभी सफाई कर्मियों को निर्देशित किया है कि वह एक दिन सड़कों पर निकलें और जो पॉलीथिन आदि पड़ी हुई हैं उन्हे एकत्रित कर शहर से बाहर भेजने की व्यवस्था करें।
साथ ही जहां सफाई करने जाते हैं वहां के नागरिकों से अ’छा व्यवहार करें। ताकि जो विवाद की स्थिति निर्मित होती है वह न हो। साथ ही जो प्लास्टिक आदि उपयोग कर रहे हैं तो उन्हे समझाएं। यदि इसके बाद भी नहीं मानते हैं तो हमें सूचना दें। हम जाकर कार्रवाई उनके विरुद्ध करेंगे।
ड्रेसों का हुआ वितरण
नपा स्वास्थ्य अधिकारी व सीएमओ सुधीर उपाध्याय ने सभी सफाई कर्मियों को शुक्रवार को ड्रेस भी वितरित की है। यह ड्रेस स्वच्छता का संदेश देने के लिए वितरित की गई है। लोवर व तीशर्ट में सफाई कर्मचारी वार्डो में दिखाई देंगे और स्वच्छता का संदेश देंगे। यह सभी तैयारियां 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर की जा रहीं हैं जिससे कि शहर व आसपास का क्षेत्र साफ एवं स्वच्छ रहे व अवार्ड शहर को स्वच्छता के लिए मिल सके।
साथ ही नपा स्वास्थ्य अधिकारी ने नागरिकों से भी अपील की है कि घर में डस्टविन के डिब्बे रखें। जिनमें सूखा व गीला कचरा डालें। जैसे ही गाड़ी कचरा लेने के लिए आए वैसे ही वह गीला व सूखा कचरा उन डिब्बों में डाल दें। जिससे कि वार्डो में गंदगी न फैले।
ताकि कचरा लेने के लिए गाडिय़ां पहुंच सकें
नपा स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि यदि किसी वार्ड में कचरा वाहन नहीं पहुंचता है तो उसकी जानकारी नपा स्वास्थ्य अधिकारी आरके नेमा व सीएमओ सुधीर उपाध्याय को उपलब्ध कराएं। जिससे कि वहां पर कचरा लेने के लिए गाडिय़ां पहुंच सकें। हालांकि पूर्व में सीएमओ सुधीर उपाध्याय ने सीएमओ का चार्ज लेने के उपरांत ही दोनों समय सुबह और शाम कचरा गाडिय़ां चलवाना शुरू की हैं जिससे कि कचरा सड़कों की वजाय गाडिय़ों में डलने लगे।