विदिशा

एमपी के पीडब्ल्यूडी अफसर की पत्नी ने दम तोड़ा, जानिए कैसे हुई दर्दनाक मौत

pwd officer wife death

विदिशाJan 18, 2025 / 11:32 am

deepak deewan

pwd officer wife death

मध्यप्रदेश के एक अफसर की पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। कार हादसे में उन्होंने दम तोड़ दिया। अधिकारी भी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कार बेकाबू हो जाने से यह हादसा हुआ। अधिकारी अपनी पत्नी का इलाज कराने भोपाल जा रहे थे कि रास्ते में उनकी कार पेड़ से जा टकराई। कार चला रहे अधिकारी को झपकी आ जाने से हादसा हुआ।
विदिशा के त्योंदा के बागरोद तिराहा हाईवे पर कार हादसा हुआ। हाईवे पर संस्कार वेयरहाउस के पास मोड़ के आगे एक कार पेड़ से टकरा गई। दमोह के पीडब्ल्यूडी अधिकारी की पत्नी की इस कार हादसे में मौत हो गई, जबकि खुद भी अधिकारी घायल हो गए। हादसा झपकी आने पर हुआ।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री के सामने दी परिणाम भुगतने की चेतावनी, सुनते रहे सिंधिया, अब की बड़ी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी दमोह के पीडब्ल्यूडी अधिकारी शैलेश भांगरे की पत्नी सुनीता की हार हादसे में मौत हुई। 54 साल के भांगरे अपनी 50 वर्षीया पत्नी का इलाज कराने कार से विदिशा होते हुए भोपाल जा रहे थे। इसी बीच हाईवे पर झपकी आ गई जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Vidisha / एमपी के पीडब्ल्यूडी अफसर की पत्नी ने दम तोड़ा, जानिए कैसे हुई दर्दनाक मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.