विधायक हरिसिंह सप्रे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वो क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों की बातचीत सुनते और इलाके का निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान बाढ़ पीड़ितों ने जब अपनी परेशानियां बताते हुए राहत दिलाने की बात कही, तो विधायक बोले- ‘पहले हमारी सुन लो, ढड़ेला नहीं है, शिवराज जी के चेला हैं, कह दई सो मिलेगो।’
पढ़ें ये खास खबर- भाजपा कार्यालय में राष्ट्रध्वज से ऊंचा लगा दिया BJP का झंडा, कांग्रेस बोली- ये राष्ट्रदोह है
हमने कहा था दरिया के किनारे घर बनाओ
विधायक सप्रे ने बाढ़ पीड़ितों की मांगों के बीच कहा कि- सब मिलेगा, लेकिन आदमी को ध्यान नहीं है कि, हमें मरना है। अमर होके आए हैं। चेक लेकर जाएंगे, सोना खाके जाएंगे। इस बीच जब किसी ने कहा कि, हम रहेंगे कहां? तो विधायक ने जवाब दिया कि- ‘तुमसे कौन ने कही थी कि, नदियारे रहो। हमने कई थी, इनने कई थी, शिवराज जी ने कई थी। वो तो उम्दा हैं कि, शिवराज जी हैं, कलनाथ होते तो तुम्हें नहीं मिलतो झुनझुना। इस दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के सिर्फ एक परिवार को उन्होंने एसडीएम अंजलि शाह से 50 किलो राशन दिलवाने की बात कही।