यह भी पढ़े:-इन पांच कारणों से राजा भैया पर भारी पड़ी रत्ना सिंह, CM योगी ने कराया बीजेपी ज्वाइन
सपना का आरोप है कि पुलिस से भी उसे न्याय नहीं मिला। सपना जब अपने साथ हुए शोषण की एफआईआर दर्ज कराने कैंट थाने पहुंची थी तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। सपना का आरोप है कि पुलिस ने किसी तरह से चार अक्टूबर को मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद उसकी थोड़ी गवाही ली थी। छह अक्टूबर को बुला कर मेडिकल टेस्ट लिया गया था लेकिन पुलिस ने फिर गवाही नहीं ली। आठ को पुलिस के साथ सपना की गवाही पूरी हुई। इसके बाद पुलिस ने सपना से कहा था कि उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जायेगा। लेकिन उसे मजिस्टे्रट के सामने प्रस्तुत नहीं किया गया। सपना का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज तो किया लेकिन राजेश की गिरफ्तार नही की। मुकदमा होने के बाद भी राजेश उसे फोन कर परेशान कर रहा था। सपना लगातार पुलिस को फोन कर अपनी समस्या बताना चाहती थी आरोप है कि पुलिस ने उसका फोन नहीं उठाया। अंत में पुलिस ने कहा कि यदि उसे परेशान किया जा रहा है तो परेशान कराने वाले का नम्बर ही ब्लाक कर दे। सपना ने कहा कि पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से परेशान हो चुकी है, यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपने बेटे के साथ थाने में जाकर धरना देंगी।
यह भी पढ़े:-राजकुमारी रत्ना सिंह के बीजेपी में शामिल होते ही राजा भैया को लगेगा सबसे तगड़ा झटका, उठेगा सियासी तूफान