वाराणसी Today Temperature IMD की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को वाराणसी में Thundershower की चेतावनी है। इसके अलावा कई स्पेल में यहां भारी बारिश भी हो सकती है। ऐसे में वाराणसी में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने की संभावना है। इसके अलावा वाराणसी में सुबह 7 बजे 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल रहीं थीं, जिससे उमस में कुछ हद तक राहत है। इसके बावजूद IMD के अनुसार अगले सुबह 7 बजे तक 98 प्रतिशत ह्यूमिडिटी वाराणसी में रिकार्ड की गयी है।
IMD ने जारी किया है 72 घंटे का Heavy Rain Alert वहीं आईएमडी ने अगले 72 घंटे के लिए पूरे पूर्वांचल में Heavy Rain का अलर्ट जारी किया है। पूर्वांचल में Heavy Rain, Thundershower और Lightening के अलावा तूफ़ान की भी चेतावनी जारी की है। इसके अलावा अगले 24 घंटे में वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, भदोही, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, चंदौली और बलिया में भारी बारिश का Yellow Alert जारी किया है।