scriptवासंतिक नवरात्रः ज्ञानवापी परिसर वाली शृंगार गौरी के दर्शन-पूजन को निकली शोभायात्रा, भव्य मंदिर निर्माण की कामना संग हुआ पूजन | Vasantik Navratri 2022 Devotees worshiped Gyanvapi complex s Sringar Gauri | Patrika News
वाराणसी

वासंतिक नवरात्रः ज्ञानवापी परिसर वाली शृंगार गौरी के दर्शन-पूजन को निकली शोभायात्रा, भव्य मंदिर निर्माण की कामना संग हुआ पूजन

वासंतिक नवरात्र के चौथे दिन देवी भक्तों ने श्री काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी परिसर स्थित मस्जिद के पीछे वाली मां शृंगार गौरी का किया पूजन-अर्चन। काशी के श्रद्धालुओ को साल मे सिर्फ एक दिन ही मिलता है शृंगार गौरी के दर्शन-पूजन का अवसर। ऐसे में डमरूओं की गूजती ध्वनि के बीच श्रद्धालु जत्थे में पहुंचे और दर्शन-पूजन किया।

वाराणसीApr 05, 2022 / 03:35 pm

Ajay Chaturvedi

ज्ञानवापी वाली मां शृंगार गौरी का पूजन करते भक्तजन

ज्ञानवापी वाली मां शृंगार गौरी का पूजन करते भक्तजन

वाराणसी. वासंतिक नवरात्र की चतुर्थी तिथि को काशी के देवी भक्तों ने बाजे-गाजे के साथ मां शृंगार गौरी की दर्शन-पूजन किया। बता दें कि मां शृंगार गौरी का विग्रह काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी परिसर स्तिथ मस्जिद के पीछे दीवार में अवस्थित है। इस पूरे क्षेत्र में साल भर पुलिस व सीआरपीएफ का पहरा होता है। अयोध्या कांड के बाद यहां आना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया था। लेकिन काशी की धर्मनिष्ठ जनता के अथक प्रयासों से 2004 में वासंतिक नवरात्र की चतुर्थी तिथि को मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोलने की अनुमति मिली उसके बाद से हर साल यहां कड़ी सुरक्षा के बीच भक्त मां का दर्शन-पूजन करते हैं।
ज्ञानवापी वाली मां शृंगार गौरी का पूजन करने पहुंचा जत्था
चौक क्षेत्र से निकला भक्तों का हुजूम

मां शृंगार गौरी के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का समूह चौक क्षेत्र स्थित एक छवि गृह के समीप एकत्रित हुए और हाथों में पूजन सामग्री, माला-फूल, प्रसाद, नारियल, ध्वज लेकर माता की जयकार करते हुए बाबा महामशानेश्वर महादेव मंदिर, मणिकर्णिका घाट के व्यवस्थापक गुलशन कपूर के नेतृत्व में ज्ञानवापी पहुंचे। वहां पहुंच कर सर्वप्रथम माता का ज्ञानवापी कूप के जल से स्नान कराया, फिर गुलाब, अड़हुल और बेला के फूल से शृंगार किया। उसके बाद माता को सिंदूर अर्पण करके विविध मिष्ठान का भोग लगाकर आरती की गई। फिर सभी भक्तों ने हाथों में नारियल लेकर मंदिर की परिक्रमा की व नारियल चढाया और माता रानी से विश्व कल्याण,करोना महामारी से मानव समाज की रक्षा तथा मां शृंगार गौरी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रार्थना की।
काशी विश्वनाथ धाम के गेट से मां शृंगार गौरी को जाते भक्तजन
2004 तक तकरीबन कैद रहा मां का दरबार

बता दें कि काशी के श्रद्धालुओं ने वो दिन भी देखा है जब ज्ञानवापी स्थित माता शृंगार गौरी को मानों कैद कर लिया गया हो। वहां दर्शन पूजन सब बंद हो गया था। मंदिर को खुलवाने के लिए काशीवासियों ने लंबा संघर्ष किया, तब जा कर 2004 में एक दिन के दर्शन पूजन के लिए मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया। चैत्र नवरात्रि की चतुर्थी को तभी से आज तक इस परंपरा को काशीवाशी निभाते चले आ रहे हैं।
चौक क्षेत्र से मां शृंगार गौरी के दर्शन को निकली शोभा यात्रा
अब वर्षपर्यंत होगा दर्शन-पूजन

बाबा महामशानेश्वर महादेव मंदिर, मणिकर्णिका घाट के व्यवस्थापक गुलशन कपूर ने बताया कि वर्ष में एक दिन के लिए खुलने वाले इस ज्ञानवापी स्थित माता शृंगार गौरी का दर्शन अब आम जनमानस वर्ष पर्यंत कर सकेगा। ऐसा यहां के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी के प्रयास से ये सुलभ हो पाया है। इस कारण आज की यह दर्शन यात्रा आभार यात्रा के रूप में निकली जिसमें काशीवाशी हाथों में धन्यवाद व आभार लिखा पोस्टर लिए हुए थे। पूजन कार्य माता शृंगार गौरी व ज्ञानवापी के सेवइत प.योगेन्द्र नाथ व्यास (बुल्ली) व जितेंद्न नाथ व्यास ने सम्पूर्ण कराया।
शोभायात्रा व पूजन में ये रहे शामिल

इस शोभायात्रा और पूजन में गुलशन कपूर के साथ पं.विजय शंकर पांडेय, जंन्त्रलेश्वर, राजेश गुप्ता, अश्विनी पांडेय, संजय गुप्ता, नीरज गुप्ता, नीतू सिंह, रजनी यादव, आरती शर्मा, रेखा यादव आदि शामिल रहे।

Hindi News / Varanasi / वासंतिक नवरात्रः ज्ञानवापी परिसर वाली शृंगार गौरी के दर्शन-पूजन को निकली शोभायात्रा, भव्य मंदिर निर्माण की कामना संग हुआ पूजन

ट्रेंडिंग वीडियो