scriptदिसम्बर में हो सकता है इस परियोजना का लोकार्पण, पहले रेलवे को देने होंगे ५४ लाख | Varuna Corridor project will Launch om December in Varanasi | Patrika News
वाराणसी

दिसम्बर में हो सकता है इस परियोजना का लोकार्पण, पहले रेलवे को देने होंगे ५४ लाख

पीएम नरेन्द्र मोदी के उद्घाटन के बाद भी अटका हुआ है काम, अखिलेश यादव ने रखी थी परियोजना की नींव

वाराणसीAug 27, 2019 / 05:00 pm

Devesh Singh

Varuna Corridor

Varuna Corridor

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र बनारस को सैकड़ों करोड़ की सौगात दी है। कुछ परियोजना तो समय से पहले ही पूरी हो चुकी है लेकिन कुछ योजना ऐसी है जो अब तक खत्म नहीं हो पायी है। पीएम मोदी ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का उद्घाटन किया था इसके बाद भी वरुणा नदी में गिरने वाला नाला इस प्लांट तक नहीं पहुंच पाया है। इस योजना को पूरा करने के लिए अब रेलवे को 102 मीटर जमीन के लिए 54 लाख रुपये देने होंगे। इसके बाद ही वरुणा में बड़े नालों को गिरना बंद हो पायेगा।
यह भी पढ़े:-भेलूपुर पुलिस को मिली सफलता, चोरी की 10 बाइक के साथ तीन गिरफ्तार
वरूणा नदी में चौकाघाट के पास बड़ा नाला गिरता है। सीवर के पानी को चौकाघट पम्पिंग स्टेशन से जोड़ कर एसटीपी तक भेजना था। इस काम के लिए रेलवे की अनुमति जरूरी थी क्योंकि रेलवे को अपनी १०२ मीटर जमीन देनी है। काफी समय से रेलवे व सिंचाई विभाग में जमीन को लेकर वार्ता हो रही थी और अब जाकर लीज पर देने पर निर्णय हुआ। रेलवे को 102 मीटर जमीन के लिए 54 लाख का भुगतान करना होगा। इसके बाद ही जमीन लीज पर लेकर एसटीपी तक जोडऩे के लिए पाइप लाइन बिछायी जायेगी। सिंचाई विभाग जल्द ही रेलवे को निर्धारित धनराशि का भुगतान करने वाला है इसके बाद ही वरूणा नदी में गिरने वाला सीवर का पानी एसटीपी तक पहुंच सकेगा।
यह भी पढ़े:-UPPSC एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक प्रकरण में अंजू कटियार व कौशिक के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
दिसम्बर में हो सकता है वरूणा कॉरीडोर का उद्घाटन
वरूणा कॉरीडोर प्रोजेक्ट शुरू से ही विवादों के घेरे में रहा है। यूपी के तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने इस प्रोजेक्ट की नीव रखी थी इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार में इस प्रोजेक्ट का बचा हुआ काम पूरा कराया गया। वरूणा में गिरने वाला नाला ही अब जोडऩा बाकी है इसके बाद प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया जायेगा। वरूणा नदी के बढ़े जलस्तर के चलते कॉरीडोर पहले डूब गया था और अब वरूणा का पानी उतर रहा है। इसके चलते अभी सीवर लाइन जोडऩ का काम होना संभव नहीं है। 15 अक्टूबर के बाद सीवर लाइन जोडऩे का काम शुरू होगा और 30 नवम्बर तक इसे पूरा किया जायेगा। इसके बाद ही दिसम्बर में इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन होना संभव होगा।
यह भी पढ़े:-अखिलेश व मायावती नहीं इन दो नेताओं के वोट बैंक में सेंधमारी के लिए बीजेपी ने खेला बड़ा दांव

Hindi News / Varanasi / दिसम्बर में हो सकता है इस परियोजना का लोकार्पण, पहले रेलवे को देने होंगे ५४ लाख

ट्रेंडिंग वीडियो