Varanasi News : मानसून की बारिश वाराणसी में शुरू हो चुकी है। बीती रात से शुरू हुई मानसून की बरसात अभी तक जारी है और मौसम खुशगवार है। जहां लोग बारिश में घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। वहीं धर्म की नगरी काशी में आस्थावानों को उनकी आस्था से कोई डिगा नहीं पा रहा है। बीती रात हो रही बारिश के बावजूद काशी की प्रसिद्ध सैनिक संध्या गंगा आरती अपनी आभा के साथ हुई और श्रद्धालु झमाझम बरसात में भी उसी आस्था के साथ गंगा तट पर पहुंचे और मां की आरती में उयस्थिति दर्ज करवाकर उनका आशीर्वाद लिया।
मां गंगा का श्रृंगार करती रही बारिश, झूमते रहे भक्त धर्म की नगरी काशी में गुरुवार की शाम आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध दैनिक संध्या गंगा आरती के समय प्रकृति ने बरसात के रूप में अपनी हाजिरी लगाई और मां गंगा का श्रृंगार किया। इस दौरान आस्थावानों को भी यह बारिश डिगा नहीं पायी और तेज बरसात में भी सभी ने मां गंगा की आरती में शामिल होकर उनकी आराधना की और भक्ति में झूमे।
होती रही बारिश, जलते रहे दिए कोलकाता से आई श्रद्धालु ने कहा कि बारिश में गंगा आरती देखने का मजा सबसे अलग है। आस्था इतनी है कि बारिश के बावजूद एक भी दिया बुझा नहीं और यही है महादेव की कृपा। एक अन्य श्रद्धालु हर्षवर्धन सिंह से जब पूछा गया कि आप बारिश में घर क्यों नहीं गए रुके क्यों रहे तो उन्होंने कहा कि ऐसे मौके बार-बार नहीं मिलते। बारिश में मां गंगा की आरती का नजारा अद्भुत था।
Hindi News / Varanasi / Varanasi News : बारिश पर आस्था भारी, झमाझम बरसात में हुई विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती, मौजूद रहे श्रद्धालु