Varanasi News: यूपी के गाजीपुर के बोरसिया फादनपुर (नोनहरा) के रहने वाले लल्लन यादव को यूपी एसटीएफ वाराणसी इकाई ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी करने का आरोपी वर्ष 2024 में बलिया संसदीय सीट से बसपा का प्रत्याशी रहा है। मऊ पुलिस ने इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
यूपी एसटीएफ ने सारनाथ के श्रीनगर कॉलोनी के पास से किया गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ के मुताबिक काफी दिनों से नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के पूर्वांचल में सक्रिय होने की सूचनायें मिल रही थीं। इस सबंध में शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक अमित श्रीवास्तव द्वारा अपनी टीम के साथ अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। एसटीएफ को सूचना मिली कि 25 हजार का इनामी अपराधी लल्लन सारनाथ के श्रीनगर कॉलोनी के पास मौजूद है। इस पर निरीक्षक अमित श्रीवास्तव, उप निरीक्षक शहजादा खां के नेतृत्व में टीम पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
वर्ष 1998 में सेना में हुआ भर्ती, फिर छोड़ दी नौकरी करने लगा ठगी
यूपीएसटीएफ की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वर्ष 1998 में सेवा में भर्ती हुआ था। वर्ष 2010 में अवकाश से वापस आने के बाद वापस नहीं गया। फिर सेना में भर्ती के नाम पर युवाओं से ठगी करने लगा। वर्ष 2017 में इसने 50 अभ्यर्थियों से तीन-तीन लाख रुपये भर्ती कराने के नाम पर वसूल किया। वर्ष 2024 में बसपा के टिकट पर बलिया संसदीय सीट से चुनाव लड़ा
सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला ललन यादव वर्ष 2024 में बलिया संसदीय सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा। हालांकि वह चुनाव हार गया। सेना में भर्ती न होने पर जब अभ्यर्थियों ने पैसे की मांग करना शुरू किया तो कुछ दिनों तक टाल मटोल करता रहा। कुछ लोगों के पैसे दबाव में आने के बाद इसने वापस भी किया। कुछ लोगों का बैंक चेक दे दिया। जब अधिक परेशान लोग करने लगे तो कुछ लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया। इसके खिलाफ वाराणसी के सारनाथ थाना सहित मऊ गाजीपुर में अभ्यर्थियों ने केस दर्ज कराया है।