स्टेडियम निर्माण कंपनी की चयन प्रक्रिया लगभग पूरी पूर्वांचल के पहले और उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की कवायद जुलाई माह से शुरू होती दिखाई दे रही। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बनाए जा रहे इस स्टेडियम के लिए कंपनी की चयन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। जुलाई माह के पहले सभी जरूरी चीजें पूरी कर कार्य शुरू किया जाएगा।
डिजाइन बनकर तैयार मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने लखनऊ में बताया कि जल्द ही यूपीसीए को सिविल एवीएशन प्रदूषण और वन विभाग से पेड़ों की कटाई और पौधारोपण के लिए एनओसी मिल जाएगी। हमें सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। हमने स्टेडियम का डिजाइन तैयार कर लिया है जिसे जल्द ही सरकार के सामने पेश किया जाएगा और अंतिम मुहर लगेगी। इसके अलावा जल्द ही निर्माण एजेंसी से अनुबंध के बाद हस्ताक्षर करवाए जाएंगे और काम शुरू हो जाएगा।
400 करोड़ के बजट से 30 हजार की क्षमता का बनेगा स्टेडियम यूपीसीए 400 करोड़ के बजट से 2024 अंत तक 30 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम को बनाकर तैयार करेगा। इसके लिए आर्थिक बोली की अंतिम तिथि 12 जून थी। बोली लगाने वाली कंपनी के दस्तावेजों की 10 दिन में जांच पूरी कर उसे काम सौंपने की कवायद शुरू हो गई है।
पूर्वांचल ही नहीं बिहार के लिए होगा बड़ा तोहफा वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनने से पूर्वांचल ही नहीं बिहार तक के खेल प्रेमियों के लिए बड़ा तोहफा होगा। इसके आसपास होटल की श्रृंखला के साथ ही रोजगार आदि के लिए बड़ा अवसर बनेगा। देश में कोई क्रिकेट सीरीज होगी तो उसमें से बीसीसीआइ के स्टेडियम में जरूर मैच का आयोजन होगा। इस कारण वाराणसी के हिस्से में मैच आएंगे। इससे पूर्वांचल में खेल और रोजगार के नए अवसर बनेंगे।