scriptVaranasi Breaking News: विंध्याचल मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे 5 लोग, खड़ी डंपर में पीछे से भिड़ी कार, 4 की मौत | Varanasi Breaking News today 5 people were returning after visiting Vindhyachal temple car collided from behind with a parked dumper 4 died and 1 injured | Patrika News
वाराणसी

Varanasi Breaking News: विंध्याचल मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे 5 लोग, खड़ी डंपर में पीछे से भिड़ी कार, 4 की मौत

Varanasi Breaking News: अभी अभी उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से बेहद दुखद खबर आ रही है। यहां पर भीषण सड़क हादसा हो गया है। हाईवे पर खड़ी एक डंपर में पीछे से कार टकरा गई जिससे चार लोगों की मौत हो गई।

वाराणसीOct 10, 2024 / 03:06 pm

Prateek Pandey

varanasi breaking news

विंध्याचल मंदिर से लौट रहे थे श्रद्धालु, हुआ हादसा

Varanasi Breaking News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में गुरुवार यानी आज भयंकर सड़क दुर्घटना हो गई। हाईवे पर खड़ी एक डंपर से पीछे से एक कार टकरा गई है। मौके पर अफरा तफरी का माहौल है।

विंध्याचल मंदिर से लौट रहे थे श्रद्धालु

हादसा वाराणसी जिले के कछवा रोड मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहाड़ा गांव के पास हनुमान मंदिर के आस पास हुआ। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु विंध्याचल से लौट रहे थे। उनकी कार एक ढाबे के पास खड़ी डंपर से टकरा गई। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से 12 वर्षीय एक बच्चा घायल हो गया है और बाकी सभी लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

रतन टाटा के निधन पर सीएम योगी हुए दुखी, कहा- ‘ टाटा उद्योग जगत के महानायक, सच्चे अर्थों में देश के रत्न…’

डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित किया

सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों ने देखा कि एक कार डंपर में फंसी हुई है। डंपर का चालक कार को छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था। दुर्घटनास्थल से डंपर लगभग 100 मीटर दूर चला भी गया था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को निकाला और एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर भेजा। वहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

Varanasi Breaking News

जानकारी सामने आ रही है कि सभी मृतक वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के निवासी थे। लोगों ने डंपर को रोकने के लिए हाईवे पर जाम लगा दिया था। पुलिस के पहुंचने पर जाम को खत्म कर यातायात को बहाल किया गया।

Hindi News / Varanasi / Varanasi Breaking News: विंध्याचल मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे 5 लोग, खड़ी डंपर में पीछे से भिड़ी कार, 4 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो