scriptUP Rain: फिर से बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ 2 दिन बाद कहर बनेगी भारी बारिश | UP Weather Update: Weather will change again, there will be heavy rain with easterly winds from September 25, Yagi storm will wreak havoc | Patrika News
वाराणसी

UP Rain: फिर से बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ 2 दिन बाद कहर बनेगी भारी बारिश

UP Weather leatest Update: मॉनसून की विदाई से पहले यूपी में फिर से झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 25 सितंबर से यूपी के अधिकांश हिस्सों में फिर से भयंकर बारिश का दौर शुरू होगा। इस दौरान पुरवा हवा भी वर्षा का साथ देगी। पिछले चार दिनों से बारिश पर ब्रेक की वजह से उमस बढ़ी है। हालाकि 25 तारीख के बाद से लोगों को उमस से निजात मिलने की उम्मीद है।

वाराणसीSep 23, 2024 / 08:57 pm

Krishna Rai

Lavc55.52.102

UP WEATHER LEATEST UPDATE: मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार यूपी में 25 सितंबर से फिर मौसम बदलेगा, और झमाझम बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि आने वाले तीन दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी। 25 सितंबर से मौसम में फिर हल्के बदलाव होंगे और मानसूनी गतिविधियों में वृद्धि होगी। जिसके बाद प्रदेश में एक बार फिर से भारी वर्षा का दौर शुरू होगा। जिसमें यूपी के अधिकांश जिलों में भारी वर्षा हो सकती है।
यागी तूफान के चलते पिछले दिनों हुई भारी बारिश (UP WEATHER LEATEST UPDATE)
उत्तर प्रदेश में यागी तूफान के असर के चलते तीन-चार दिन भीषण बारिश हुई. कई जगहों पर 30 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं भी चलीं। यागी तूफान का असर अब धीरे-धीरे समाप्त हो चुका है। मानसूनी गतिविधियां भी सामान्य हो गई हैं। प्रदेश के आइसोलेटेड स्थान पर बारिश हो सकती है। प्रदेश के दक्षिणी जिलों जैसे ललितपुर, झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी सहित आस पास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
weather news
किसानों को भी एक बारिश का इंतजार
UP WEATHER LEATEST UPDATE: खेती के लिहाज से किसानों को भी एक बारिश का इंतजार है। किसानों की सबसे महत्वपूर्ण फसल धान को एक और बारिश मिल जाएगी तो सिंचाई का काम समाप्त हो जाएगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार यदि २५ सितंबर से बारिश शुरू हुई तो इसका सबसे ज्यादा लाभ किसानों को होगा। इसके अलावा गर्मी और उमस से भी छुटकारा मिल जाएगा।

Hindi News/ Varanasi / UP Rain: फिर से बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ 2 दिन बाद कहर बनेगी भारी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो