scriptUP Rains: फिर बदलने वाला है यूपी का मौसम, दीवाली के पहले भयानक बारिश से होगी उथल पुथल | UP Rains: The weather of UP will change again, heavy rains will increase trouble and cold | Patrika News
वाराणसी

UP Rains: फिर बदलने वाला है यूपी का मौसम, दीवाली के पहले भयानक बारिश से होगी उथल पुथल

UP Weather Forecast: यूपी में मौसम करवट लेने जा रहा है। बताया जा रहा है कि 24 अक्टूबर से यूपी में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। जिससे तापमान में तेजी से बदलाव आएगा और इससे तेजी से ठंड भी बढ़ने की संभावना है।

वाराणसीOct 22, 2024 / 06:27 am

Krishna Rai

Up weather alert: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। जिससे फिर यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 24 अक्टूबर से पूर्वी यूपी में मौसम बदल सकता है। फिलहाल अभी तक प्रदेश के मौसम में किसी तरह का बदलाव होता नजर नहीं आ रहा है। अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रह सकता है। जहां दिन में धूप होगी तो वहीं रात में लोगों को हल्की-हल्की ठंड का एहसास होगा। ऐसे में लोगों को सामान्य गर्मी और सामान्य ठंड का सामना करना पड़ेगा।
24 अक्टूबर को UP में बारिश की प्रबल संभावना
UP weather Rains Forecast: मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। इस दौरान किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। ऐसे ही 22 और 23 अक्टूबर को भी यूपी के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं इसके अगले दिन मौसम के बदलने की उम्मीद है। 24 अक्टूबर को जहां पश्चिमी यूपी में कम, लेकिन पूर्वी यूपी में गरज-चमक के बाद भारी बारिश होने की संभावना है। ये मौसम यहीं नहीं रुकेगा बल्कि मौसम का यह दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।

Hindi News / Varanasi / UP Rains: फिर बदलने वाला है यूपी का मौसम, दीवाली के पहले भयानक बारिश से होगी उथल पुथल

ट्रेंडिंग वीडियो