scriptUP Rain: उत्तर प्रदेश में 15 सितंबर तक होगी अति भारी बारिश, IMD का आया नया अपडेट | UP Rain alert: Heavy rain will continue in Uttar Pradesh till September 15, new alert from IMD | Patrika News
वाराणसी

UP Rain: उत्तर प्रदेश में 15 सितंबर तक होगी अति भारी बारिश, IMD का आया नया अपडेट

Up rain alert: उत्तर प्रदेश में बरसात को लेकर मौसम विभाग में बड़ा अलर्ट जारी किया है। UP में भारी बारिश का सिलसिला अभी आगे जारी रहेगा। तेज बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ गया है, ऐसे में ग्रामीण इलाकों में एक बार फिर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

वाराणसीSep 14, 2024 / 08:24 pm

Krishna Rai

Up rain alert: मौसम विभाग यानी IMD ने उत्तर प्रदेश के दर्जनों जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का साफ कहना है कि बारिश का ये सिलसिला 15 सितंबर तक जारी रह सकता है। इस दौरान यूपी के मौसम में भी बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। एक सप्ताह पहले बारिश में गिरावट आई थी, लेकिन पिछले दो दिनों से यूपी के अधिकांश जिलों में भारी बारिश चल रही है, और अनुमान है कि आगे यह अभी और कहर बनेगी।
इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी (up rain alert)
मौसम विभाग के अनुसार बुंदेलखंड, पश्चिम यूपी, अवध और पूर्वाचल के जिलों में तेज बारिश के पूरे आसार हैं (up rain alert)। IMD की माने तो आज रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत, बिजनौर, अमरोहा में तेज बारिश पड़ सकती है। इसी के साथ सहारनपुर, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, गोरखपुर, मेरठ, श्रावस्ती, संभल, बदायूं, मुजफ्फरनगर, बहराइच, सिद्धार्थनगर, शाहजहांपुर, बलरामपुर,लखीमपुर खीरी, गोंडा, सीतापुर, संतकबीर नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, बुलन्दशहर, अलीगढ़, कासगंज, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज में भी तेज बारिश का अलर्ट है।

Hindi News / Varanasi / UP Rain: उत्तर प्रदेश में 15 सितंबर तक होगी अति भारी बारिश, IMD का आया नया अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो