चुनाव आयोग ने इस बार के निकाय चुनाव में बहुत कम समय दिया है। वाराणसी मंडल की सभी जिलों चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर में प्रथम चरण में मतदान होना है। ऐसे में 11 अप्रैल से यहां नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 17 अप्रैल तक चलेगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जांच में वैध पाए गए नामांकन पत्रों की लिस्ट उसी दिन शाम में जारी कर दी जाएगी। वाराणसी मंडल की सभी सीटों पर नाम वापसी 20 अप्रैल को होगी
वाराणसी मंडल में सभी पदों पर 21 अप्रैल को सिम्बल मिलेगा। निर्वाचन आयोग इस दिन पार्टियों और राज्य स्तर के पार्टियों के कैंडिडेट को छोड़कर सभी को सिम्बल का आवंटन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मेयर पद को अनारक्षित यानी सामान्य रखा गया है। वाराणसी में इस समय मृदुला जायसवाल मेयर हैं, जो पिछड़ी जाति से आती हैं। मृदुला जायसवाल ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की थी। उन्हें कांग्रेस की शालिनी यादव ने कड़ी टक्कर दी थी। बाद में शालिनी यादव ने सपा का दामन थाम लिया था।
वाराणसी मंडल के जौनपुर जनपद की मुंगराबादशाहपुर सीट सामान्य, जौनपुर सीट महिला और शाहगंज सीट पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित की गयी है। इसके अलावा गाजीपुर की मुहम्दाबाद सीट पिछड़ा वर्ग, जमानिया सामान्य, गाजीपुर सामान्य और मुगलसराय अनुसूचित जाति महिला के लिए रिजर्व हुई है। चंदौली जनपद की पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर, नगर पालिका अनुसूचित जाति महिला के लिए रिजर्व की गयी है।
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने वाराणसी मंडल के जौनपुर पंचायत गौराबादशाहपुर-अनुसूसचित जाति महिला, बदलापुर-महिला, रामपुर-सामान्य, मंडियाहू-पिछड़ा वर्ग, केराकत-पिछड़ा वर्ग महिला, खेतासराय-सामान्य, जफराबाद-सामान्य, कचगांव-सामान्य और मछलीशहर-पिछड़ा वर्ग के वर्ग के लिए आरक्षित की गयी है।
वाराणसी की गंगापुर नगर पंचायत-पिछड़ा वर्ग महिला, गाजीपुर की सैदपुर-अनुसूचियत जाति महिला, सादात की सामान्य, जंगीपुर की पिछड़ा वर्ग महिला, बहादुरगंज की पिछड़ा वर्ग और दिलदारनगर की सामान्य है। वहीं मंडल के चंदौली जिले की चंदौली नगर पंचायत अध्यक्ष पद सामान्य, चकिया-सामान्य और सैयदराजा पर पिछड़ा वर्ग महिला के लिए सीट रिजर्व की गयी है।