script27 साल से पुलिस पांच रुपये में इन लोगों को खिला रही थी खाना | UP government give police 30 rupees for prisoners one time diet | Patrika News
वाराणसी

27 साल से पुलिस पांच रुपये में इन लोगों को खिला रही थी खाना

अब जाकर की गयी छह गुना वृद्धि, थानों पर लागू हो गयी है बड़ी हुई दर

वाराणसीSep 23, 2019 / 03:40 pm

Devesh Singh

UP Police

UP Police

वाराणसी. पुलिस पर आये दिन तमाम आरोप लगते रहे हैं लेकिन शासन से उन्हें क्या सुविधा मिलती है इसकी कम चर्चा होती है। पुलिस जब किसी आरोप में व्यक्ति को पकड़ कर लॉकअप में रखती है तो उसे खाना खिलाने की जिम्मेदारी भी थाने की होती है। 27 साल से पुलिस बंदियों को पांच रुपये में एक टाइम का खाना खिला रही थी और अब जाकर रकम में छह गुना वृद्धि की गयी है। शासन के नये निर्देश के अनुसार बंदियों के खाने के लिए 25 रुपये व चाय के लिए पांच रुपये दिये जायेंगे। इस तरह एक बंदी पर शासन 30 रुपये खर्च करेगी। महंगाई को देखते हुए समझा जा सकता है कि पहले भी पुलिस इतने पैसों मे कैसे बंदियों का पेट भरती होगी और आने वाले समय में भी इतने पैसों से कैसे खाना खिलायेगी।
यह भी पढ़े:-MBBS की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर, सरकार कर सकती है इस योजना को लागू
प्रदेश के उपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने डीजीजी ओपी सिंह व उपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज को पत्र लिख कर बढ़ी हुई दर की जानकारी दी है। उन्होंने अपने पत्र में प्रयागराज पुलिस के काफी समय से बंदियों को मिलने वाली खुराक के दाम बढ़ाने के अनुरोध का हवाला देते हुए ही नया आदेश जारी किया है। आदेश में साफ लिखा है कि पुलिस अभिरक्षा में रखे गये बंदियों को एक टाइम का खाने खिलाने के लिए पांच रुपये दिये जाते थे और दो बार खान खिलाया तो 10 रुपये मिलते थे। पत्र में लिख गया है कि 27 साल बाद इस दर में वृद्धि की जा रही है। शासन के नये निर्देश के अनुसार पुलिस को अब बड़ी हुई रकम मिलने लगेगी। बड़ी बात है कि इस महंगाई में 25 रुपये में एक समय का खान उपलब्ध कराया जा सकता है।
यह भी पढ़े:-गंगा की उफनती लहरो में भी बोट से बाढ़ पीडि़तो से मिलने गये सीएम योगी आदित्यनाथ
अखिर कैसे भरता था बंदियों का पेट
पुलिस सूत्रों की माने तो थाने के मेस में बनने वाला खाना ही बंदियों को खिलाया जाता था। सभी जगहों पर पांच रुपये में अच्छी चाय नहीं मिल पाती है ऐसे में पांच रुपये में बंदियों का पेट कैसे भरा जाता। नयी रकम में भी पेट भरने में नाकाफी है लेकिन विचाराधीन बंदियों की जिम्मेदारी थाने की होती है इसलिए पुलिसकर्मी अपने स्तर पर ही बंदियों का पेट भरते थे।
यह भी पढ़े:-फर्जी तरीके से गनर लेकर घूम रहे व्यक्ति ने थाने में कही ऐसी बात की उड़ गये पुलिस के होश

Hindi News / Varanasi / 27 साल से पुलिस पांच रुपये में इन लोगों को खिला रही थी खाना

ट्रेंडिंग वीडियो