वाराणसी. शहर में कई जगह पर एक पोस्टर लगाये गये हैं जिसमे तोता एलेक्स के मिलने पर 5100 रुपये नगद व दीपावली गिफ्ट देने की बात लिखी हुई है। चर्चा का विषय बने इन पोस्टरों की कहानी बेहद दिलचस्प है। तीन दिनों से एलेेक्स गुम हो गया है और उसके मालिक बेहद परेशान है वह पोस्टर के जरिए अपने पालतू तोते को वापस लाना चाहते हैं। यह भी पढ़े:-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव के लिए NSUI का धरना
IMAGE CREDIT: Patrika जैतपुरा थाना क्षेत्र के दारानगर निवासी व पेशे से शिक्षक अरविंद कुमार का परिवार इन दिनों अपने पालतू तोते एलेक्स को खोजने में जुटे हुए हैं। परिवार ने थाना जाकर पुलिस से भी मदद मांगी थी। इसके अतिरिक्त वह शहर में पोस्टर चस्पा कर पालतू ताते को खोज निकालने वाले को 5100रुपये का पुरस्कार व दीपावली गिफ्ट देने की भी बात कर रहे हैं। एलेक्स जब बहुत छोटा था तो परिवार को मिला था उसके बाद परिवार ने बहुत प्यार से उसका लालन-पालन किया था। एलेक्स बोलने लगा था और परिवार को लगता था कि यह उनके घर का छठा सदस्य है। तीन दिन पूर्व एलेक्स उड़ कर कही चला गया है इसके बाद से परिवार को लेकर परेशान है। परिवार को लग रहा है कि एलेक्स आस-पास होगा और किसी ने उसे पकड़ लिया होगा। इसके चलते ही वह शहर में जगह-जगह पर पोस्टर चस्पा कर रहे हैं ताकि उनका तोता फिर से मिल सके। यह भी पढ़े:-BJP ने ओमप्रकाश राजभर को चुनौती देने वाले कैबिनेट मंत्री को दी बड़ी जिम्मेदारी