सिपाहियों को पकडऩे के दौरान पुलिसकर्मियों में मारपीट होने की भी सूचना है जिसमे कोतवाल के सिर पर छोटे लगने की बात कही जा रही है। बनारस के रामनगर थाने के दोनों सिपाहियों का नाम सोनू यादव व वैभव यादव बताया जा रहा है। पकड़े गये सिपाहियों के खिलाफ विधिक व विभागीय दोनों कार्रवाई की जा रही है। दोनों सिपाहियों पर लंबे समय से शराब तस्करों से जुड़ा होने का आरोप है और बाहर से आयी शराब को बनारस से पार कराते हुए बिहार तक सप्लाई करते थे। शराब तस्करी में पुलिसकर्मियों के शामिल होने की बात सामने आत ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े:-दो पत्नियों के विवाद से तंग आकर उठाया ऐसा कदम कि सिहर गये लोग वर्दी का उठाते थे फायदा, नहीं होती थी वाहन चेकिंगरामनगर व रोहनिया पुलिस हमेशा शराब तस्करों को पकड़ कर लाखों की शराब बरामद करते रहते हैं यह तभी संभव होता है जब तस्करों की मुखबिरी होती थी लेकिन विभाग के लोग ही वाहन पर शराब लेकर चल रहे हैं तो पुलिस भी उन्हें रोक नहीं पाती है। ऐसे में आराम से पुलिसकर्मी तस्करी करते रहते थे और तस्करी कर लायी सैकड़ों रुपये की शराब की एक बोतल बिहार में हजारों रुपयों में बेचते थे।
यह भी पढ़े:-सबसे अधिक मुनाफा देने वाली ट्रेन में हुए ऐसा कि यात्रियों का करना पड़ा हंगामा