scriptठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव सुसाइड की जांच के बाद फिर हुई कार्रवाई, इस योजना में गड़बड़ी मिलने पर अधिशासी अभियंता समेत दो सस्पेंड | two more pwd officer suspended after Contractor Suicide investigation | Patrika News
वाराणसी

ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव सुसाइड की जांच के बाद फिर हुई कार्रवाई, इस योजना में गड़बड़ी मिलने पर अधिशासी अभियंता समेत दो सस्पेंड

पहले ही छह अभियंता व कर्मचारी हो चुके हैं निलंबित, शासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई से मचा हड़कंप

वाराणसीSep 02, 2019 / 10:03 pm

Devesh Singh

 Contractor Awadhesh Srivastava Suicide

Contractor Awadhesh Srivastava Suicide

वाराणसी. पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव सुसाइड केस में शासन से ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पहले ही पीडब्ल्यूडी विभाग के छह अधिकारी व कर्मचारी को निलंबित किया जा चुका है। इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने जांच के बाद एक अन्य योजना में अनिमियता मिलने पर अधिशासी अभियंता व एक अन्य इंजीनियर को निलंबित किया गया है। संभावना जतायी जा रही है कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़े:-ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव सुसाइड केस, आरोपी एक इंजीनियर के आवास पर चस्पा की गयी नोटिस
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण के जारी आदेश में कहा गया कि तीन सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट को आधार मानते हुए कार्रवाई की गयी है। अवधेश श्रीवास्तव सुसाइड केस में सहायक अभियंता आशुतोष सिंह, अवर अभियंता मनोज कुमार सिंह (दोनों इंजीनियर इस मामले में जेल में है), वरिष्ठ सहायक सम्प्रेक्षा लिपिक यूएस पांडेय, वरिष्ठ सहायक शिविर लिपिक मोनू राम मौर्या व रजत राय को निलंबित किया गया है। जबकि खंडीय लेखाधिकारी दद्दन प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए महालेखाकार प्रयागराज को रिपोर्ट भेजी गयी है।
यह भी पढ़े:-तो फिर पीएम मोदी को टूटी सड़कों से पड़ेगा गुजरना, ऐसे बने हालात
इस योजना में मिली गड़बड़ी में निलंबित हुए दो अधिकारी
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण के अनुसार भोजूबीर रिंग रोड तक चौड़ीकरण व सुन्दरीकरण के काम में वित्तीय अनियमिता व शासन को हानि पहुंचाने में तत्कालीन अधिशासी अभियंता आरआर गंगवार व सहायक अभियंता सत्यदेव मिश्रा को भी निलंबित किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रशासनिक आधार पर चीफ अंभियता अंबिका सिंह को प्रमुख अभियंता (विकास) एंव विभागाध्यक्ष कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
यह भी पढ़े:-ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव सुसाइड केसे में पीडब्ल्यूडी के दो इंजीनियरों को कोर्ट से लगा झटका

Hindi News / Varanasi / ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव सुसाइड की जांच के बाद फिर हुई कार्रवाई, इस योजना में गड़बड़ी मिलने पर अधिशासी अभियंता समेत दो सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो