scriptदो सगे भाई तालाब में डूबे, गांव में मचा कोहराम | two brothers died due to drown in pond in lohta area | Patrika News
वाराणसी

दो सगे भाई तालाब में डूबे, गांव में मचा कोहराम

लोहता थाना क्षेत्र के भरथरा गांव स्थित तालाब में हुुई घटना, गांव में पसरा मातम

वाराणसीJan 25, 2020 / 12:47 pm

Devesh Singh

Dead Body

Dead Body

वाराणसी. लोहता थाना क्षेत्र के भरथरा गांव स्थित तालाब में शनिवार को दो सगे मासूम भाईयों की तालाब में डूब गये हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची लोहता पुलिस ने की खोजबीन शुरू कर दी है।। घटना से गांव के लोग स्तब्ध है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है आखिर दोनों बच्चे तालाब तक कैसे पहुंचे थे।
यह भी पढ़े:-मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी ने बदला स्कूल का समय
लोहता थाना क्षेत्र के भरथरा गांव निवासी दिलीप कुमार मिश्रा के पांच व तीन साल के दो बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते तक वह तालाब तक पहुंच गये थे। इसी बीच वह किसी तरह पानी में चले गये और डूब गये। काफी देर तक बच्चे जब घर नहीं पहुंचे तो परिजन परेशान हो गये। इसके बाद परिजनों ने बच्चों की खोज शुरू कर दी। इसी बची बच्चों के तालाब के पास जाने की जानकारी हुई। पुलिस को सूचना देने के साथ ही बच्चों की खोजबीन तालाब में शुरू की गयी। मौके पर आयी पुलिस ने तालाब में खोज शुरू कर दी है।। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बेसुध हो गये। सारा गांव स्तब्ध है किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसी घटना हुई है। बच्चों के माता-पिता बेसुध हो चुके हैं।
यह भी पढ़े:-बेनियाबाग को शहीन बाग बनाने की साजिश रचने वालों के पोस्टर जारी, पैसे देकर भीड़ जुटाने की थी कोशिश

Hindi News / Varanasi / दो सगे भाई तालाब में डूबे, गांव में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो