मिर्जापुर शहर कोतवाली के पक्का पोखरा निवासी सत्य प्रकाश पांडेय (४५) अपने पुत्र सजल पांडेय (20)व भतीजे प्रिंस के साथ वाराणसी से मिर्जापुर लौट रहे थे। परिवार के तीनो सदस्य स्कार्पियो में सवार थे। तीनो लोग अभी भिखारीपुर गांव के पास ही पहुंचे थे कि तेज रफ्तार स्कार्पियो आगे जा रही ट्रक में भिड़ गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कार्पियो का अगल हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने सड़क दुर्घटना की जानकारी तुंरत पुलिस को दी और मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस व स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त चार पहिया वाहन में फंसे हुए तीनों लोगों को निकाला। मौके पर ही चाचा व भतीजा की मौत हो गयी थी जबकि गंभीर रुप से घायल बेटे को तुरंत ही बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चाचा व भतीजे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़े:-कपिल शर्मा के शो में निरहुआ का जाना पड़ गया भारी, सपा नेताओं ने थाने में दी तहरीर