संदीप मिश्रा ने कहा कि काशी की पतित पावन धरती पर मां गंगा के आंचल पर बैठ कर मासूम की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी है। उन्होंने कहा कि हम लोग यूपी सरकार को जगाना चाहते हैं, जिससे भविष्य में किसी अबोध के साथ कोई घटना न हो। मासूम के जान लेने वाले इंसान नहीं हो सकते हैं। सभी को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और हम लोग मांग करते हैं कि एक माह में ही दोषियों को कठोरतम सजा दी जाये। उन्होंने कहा कि दोषियों को मौत की सजा भी दी जायेगी तो वह कम है। सरकार को ऐसी व्यवस्था बनानी होगी, जिससे ऐसी दिल दहलाने वाली घटना न हो। इस अवसर पर रविकांत विश्वकर्मा, विकास, भगवानदास, आदि लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े:-प्रशिक्षु महिला पुलिसकर्मी का सड़क जाम करना पड़ सकता है भारी निर्भया कांड के बाद जागी थी सरकार, लेकिन नहीं रुक रही ऐसी घटनासभी लोगों का कहना है कि दिल्ली में बलिया की बेटी निर्भया के साथ जो घटना हुई थी उसके बाद सरकार जागी थी और कानून को सख्त किया गया था लेकिन उसके बाद भी हैवानियत खत्म नहीं हुई है। लोगों में इंसानियत मरती जा रही है, जिसके चलते ऐसी घटना सामने आ रही है, जिस पर यकीन करना भी कठिन होता है।
यह भी पढ़े:-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में इस सत्र से मिलेगी पांच वर्षीय विधि की पढ़ाई की सौगात