राहुल मेहता ने कहा कि आम बजट पर्यटन के क्षेत्र के लिए स्वागत योग्य है। पुरातात्विक जगहों पर संग्रहालय, उड़ान योजना व पर्यटन स्थलों के लिए विशेष योजना के विस्तार पर जोर दिया गया है जिससे पूर्वांचल के उन पर्यटन क्षेत्र को भी फायदा होगा। जो अभी तक दरकिनार किया जाता था। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए 3150 करोड़ का बजट देना बेहद खास निर्णय है। पर्यटन में रोजगार की अपार संभावनाएं है और सरकार ने आम बजट पर इस तरफ भी ध्यान दिया है। पर्यटन के जरिए रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 2500 करोड़ का बजट दिया गया है जिससे रोजगार में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटन क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने से रोजगार की कमी व अर्थव्यवस्था की मंदी दूर हो जायेगी।
यह भी पढ़े:-मौसम को देखते हुए स्कूल के समय को लेकर जारी हुआ नया आदेश