scriptBudget 2020- पूर्वांचल के पर्यटन को मिली नयी उड़ान-राहुल मेहता | Tourism Welfare Association happy about Budget 2020 | Patrika News
वाराणसी

Budget 2020- पूर्वांचल के पर्यटन को मिली नयी उड़ान-राहुल मेहता

काशी से आगरा को तेजस ट्रेन से जोड़ा जाये तो और होगा फायदा, जानिए टूरिज्म वेलफेयर की बजट प्रतिक्रिया

वाराणसीFeb 01, 2020 / 02:34 pm

Devesh Singh

Rahul Mehta

Rahul Mehta

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार ने इस दशक का पहला आम बजट शनिवार को पेश किया है। बजट को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र के लिए यह बजट बेहद खास है। पूर्वांचल का पर्यटन उद्योग को नयी उड़ान मिलेगी। सरकार ने कई तेजस ट्रेन चलाने की भी घोषणा की है यदि बनारस से आगरा को भी तेजस से जोड़ जाये तो इसका बहुत फायदा होगा।
यह भी पढ़े:-BUDGET 2020-पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार ने बजट में खोला किसानों के लिए राहत का पिटारा
राहुल मेहता ने कहा कि आम बजट पर्यटन के क्षेत्र के लिए स्वागत योग्य है। पुरातात्विक जगहों पर संग्रहालय, उड़ान योजना व पर्यटन स्थलों के लिए विशेष योजना के विस्तार पर जोर दिया गया है जिससे पूर्वांचल के उन पर्यटन क्षेत्र को भी फायदा होगा। जो अभी तक दरकिनार किया जाता था। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए 3150 करोड़ का बजट देना बेहद खास निर्णय है। पर्यटन में रोजगार की अपार संभावनाएं है और सरकार ने आम बजट पर इस तरफ भी ध्यान दिया है। पर्यटन के जरिए रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 2500 करोड़ का बजट दिया गया है जिससे रोजगार में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटन क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने से रोजगार की कमी व अर्थव्यवस्था की मंदी दूर हो जायेगी।
यह भी पढ़े:-मौसम को देखते हुए स्कूल के समय को लेकर जारी हुआ नया आदेश

Hindi News / Varanasi / Budget 2020- पूर्वांचल के पर्यटन को मिली नयी उड़ान-राहुल मेहता

ट्रेंडिंग वीडियो