scriptस्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में हार्ट अटैक से महिला की मौत, तीर्थ यात्रा पर निकला था परिवार | Swatantrata Senani Express Woman dies of heart attack family on pilgrimage from Bengaluru | Patrika News
वाराणसी

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में हार्ट अटैक से महिला की मौत, तीर्थ यात्रा पर निकला था परिवार

Swatantrata Senani Express: कोचम्मा तीन महीने पहले तीर्थ यात्रा पर बंगलूरू से निकली थी। यात्रा में वृंदावन, कामाख्या, अयोध्या, काठमांडू पशुपतिनाथ, जनकपुर के बाद काशी विश्वनाथ दर्शन शामिल था।

वाराणसीMar 09, 2024 / 08:02 am

Sanjana Singh

Swatantrata Senani Express.jpg

Swatantrata Senani Express

Swatantrata Senani Express में हार्ट अटैक से महिला यात्री कोचम्मा की गाजीपुर स्टेशन के पास मौत हो गई। ट्रेन के कैंट स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ और जीआरपी ने शव का पंचनामा किया और परिजन शव लेकर बंगलूरू रवाना हो गए।
दरअसल, कोचम्मा अपने परिजनों के साथ काशी दर्शन के लिए जयनगर स्टेशन से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एस-1 में सवार हुई। उनके साथ बेटा वेंकट नारायणा, बहू और पोती भी थे। छपरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद महिला की हालत बिगड़ी।

बेटे ने 139 पर कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद रेल मंत्रालय को ट्वीट के बाद बीमार महिला यात्री के परिजन के पास टीटीई पहुंचे और हालत जानी। इसके करीब दो घंटे बाद जब ट्रेन के बलिया जंक्शन पहुंचने पर जिला अस्पताल की टीम पहुंची और जांच के बाद हायर सेंटर में एडमिट करने की सलाह दी। गाजीपुर से आगे आने पर महिला अचेतावस्था में चली गई और दम तोड़ दिया। वाराणसी पहुंचने पर शव को ट्रेन से उतारा गया।

यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी की बगल वाली सीट पर भाजपा नेता की हत्या, जौनपुर में मारी गोली


कोचम्मा तीन महीने पूर्व तीर्थ यात्रा पर बंगलूरू से निकली थी। यात्रा में वृंदावन, कामाख्या, अयोध्या, काठमांडू पशुपतिनाथ, जनकपुर के बाद काशी विश्वनाथ दर्शन शामिल था। बेटे ने बताया कि काशी विश्वनाथ के बाद वापस घर जाने की तैयारी थी, लेकिन दर्शन अधूरा रह गया। उन्होंने पीएम से रेल में मेडिकल सुविधा की मांग की है।

Hindi News / Varanasi / स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में हार्ट अटैक से महिला की मौत, तीर्थ यात्रा पर निकला था परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो