scriptIMD Weather Forecast : बंगाल की खाड़ी में आये तूफान ने बदल दी मानसून की चाल, होगी झमाझम बरसात | storm in Bay of Bengal changed the weather heavy to very heavy rain | Patrika News
वाराणसी

IMD Weather Forecast : बंगाल की खाड़ी में आये तूफान ने बदल दी मानसून की चाल, होगी झमाझम बरसात

IMD Weather Forecast : उत्तर प्रदेश में मानसून की चाल धीरी पड़ी थी। दो दिन तक मानसून में नर्मी के बाद बंगाल की खाड़ी में अभी-अभी आये तूफान ने एक बार फिर मासूम को संजीविनी दे दी है। IMD की माने तो अगले कुछ घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में उठे तूफ़ान का असर वाराणसी से लेकर सहारनपुर तक देखने को मिलेगा। इन जिलों में 24 घंटे में झमाझम बारिश होगी।

वाराणसीAug 12, 2023 / 08:49 am

SAIYED FAIZ

IMD Weather Forecast

IMD Weather Forecast

Imd weather forecast : उत्तर प्रदेश में IMD के अनुसार अब से कुछ देर बाद बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। वाराणसी में भी काले बदरा जमकर बरसेंगे। सुबह से खिली धूप लोगों को परेशान कर रही है पर IMD के अनुसार अगले कुछ घंटो में मौसम यू टर्न लेगा और वाराणसी सहित प्रदेश के 40 से अधिक जिले में भारी बारिश और गरज-चमक होगी। कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बौछार भी पड़ेगी। IMD ने सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रखा है।
जानिए वाराणसी में मौसम का हाल

वाराणसी में IMD की वेबसाइट के अनुसार वाराणसी में आज न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने की उम्मीद हैं। बारिश न होने से तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। वहीं आईएमडी के होती है तो तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती हैं। अधिकतम तापमान के 34 डिग्री पर पहुंचने के बाद लोगों गर्मी और उमस से परेशान होना पड़ा है। वाराणसी में अभी 7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है।
दिन भर होगी बारिश

IMD की मानें तो वाराणसी में शनिवार को रुक-रुक के कई बार भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा वाराणसी में वज्रपात और तेज हवाओं का भी Forecast आईएमडी ने जारी किया है।
bay_of_bengal_chart.jpg

Hindi News / Varanasi / IMD Weather Forecast : बंगाल की खाड़ी में आये तूफान ने बदल दी मानसून की चाल, होगी झमाझम बरसात

ट्रेंडिंग वीडियो