Statue of Mother Annapurna Stolen Will Reach Varanasi on 15 November- 13 नवंबर को मां अन्नपूर्णा की मूर्ति लखनऊ पहुंचेगी। 13 को विभिन्न जिलों से रथ यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा को यादगार बनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं व श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी। पंडितों द्वारा मंत्र उच्चारण व आरती करते हुए प्रसाद वितरण किया जाएगा। यात्रा लखनऊ से बाराबंकी होते हुए अयोध्या जाएगी।
वाराणसी•Nov 10, 2021 / 02:54 pm•
Karishma Lalwani
Statue of Mother Annapurna Stolen Will Reach Varanasi on 15 November
Hindi News / Varanasi / 15 को काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के ईशान कोण में स्थापित होगी मां अन्नपूर्णा की मूर्ति, रथ यात्रा से होगा भव्य स्वागत