यह भी पढ़े:-इस शहर को मिलने जा रही नयी विमान सेवाओं की सौगात
सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार में पुलिस ने कानून व्यवस्था ठीक रखने के लिए ताबड़तोड़ एनकाउंटर किया था जिसके चलते बहुत से अपराधी जमानत तुड़वा कर जेल चले गये थे और वही से रंगदारी मांगने से लेकर अन्य तरह के अपराध में लिप्त थे। जिला व पुलिस प्रशासन की कई बार हुई छापेमारी में जेल के अंदर से मोबाइल तक बरामद हुआ है जिससे पता चलता है कि जेल से भी अपराधी आराम से जरायम की दुनिया चला रहे हैं।
यह भी पढ़े:-पत्नी ने पति से मांगी दो लाख की रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के निशाने पर झुन्ना पंडित व अभिषेक सिंह उर्फ हनी गिरोह है। कैंट थाना क्षेत्र के मढ़वा में दिव्यांग पान विक्रेता दिलीप पटेल की हत्या के बाद से झुन्ना पंडित का नाम फिर से सुर्खियों में आ गया था। पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी झुन्ना हत्थे नहीं चढ़ा था संभावना इस बात की थी कि यदि झुन्ना मिल जाता तो एनकाउंटर में ढेर भी हो सकता था। झुन्ना को पंजाब पुलिस ने पकड़ा था इस समय वह पंजाब की जेल में है। अभिषेक सिंह हनी पर भी कई मुकदमे है और इस समय वह जेल में है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के गिरोह के कई सदस्यों को जेल में भेजा है जहां उनसे मिलने वालों की वीडियोग्राफी कराने को कहा है। गिरोह के बचे हुए बदमाश भी पुलिस के राडार पर है और जल्द ही कानून के शिकंजे में आ जायेंगे।
यह भी पढ़े:-कार व ट्रक की टक्कर में पूर्व ग्राम प्रधान सहित दो की मौत