कपसेठी थाना क्षेत्र के मंदिर से घंटा चोरी मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने दो संदिग्ध चोरों को पकड़ा था। पुलिस ने बिना लिखापढ़ी किये ही दोनों संदिग्ध चोरों को थाने में रख कर पूछताछ कर रही थी। पुलिस ने दोनों को हथकड़ी बांध कर रखा था, जिससे वह भाग नहीं सके। इसी बीच पिछले सप्ताह ही दोनों संदिग्ध चोर हथकड़ी समेत थाने से फरार होने में कामयाब हो गये। दोनों के फरार होने की जानकारी सामने आते ही पुलिस की जमकर किरकिरी हुई। इसी बीच पुलिस पर आरोप लगा कि एक कबाड़ व्यवसायी राजकुमार गुप्ता को चोरी का घंटा खरीदने के आरोप में आधी रात के बाद घर से उठाया। आरोप है कि लॉकअप में अवैध ढंग से रख कर कबाड़ व्यवसायी से पूछताछ की गयी। पुलिस पर कबाड़ व्यवसायी को जमकर पीटने व 15 हजार रुपये वसूलने का भी आरोप लगा। पुलिस पिटाई से जब कबाड़ व्यवसायी की हालत गंभीर हो गयी तो उसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने हंगामा कर दिया। थाने का घेराव करने के साथ सड़क जाम कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की माग की। मौके पर पहुंचे सीओ बड़ागांव अर्जुन सिंह ने ग्रामीणों को शांत कराया और मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौपी। इसके बाद एसएसपी ने थाना प्रमुख रामकेश, एसआई धनंजय सिंह, आरक्षी वेद प्रकाश राय व गड्डू प्रसाद को निलंबित कर दिया है।