यह भी पढ़े:-खूबसूरत महिला चिकित्सक के घर जाता था नीतेश , पति की हत्या करने का लगा था आरोप
मुन्ना बजरंगी, बृजेश सिंह, मुख्तार अंसारी, बीकेडी आदि गैंग से संबंध रखने वाला नितेश अपनी सुरक्षा को लेकर बहुत लापरवाह रहता था। नितेश ने गलत ढंग से दस्तावेज तैयार कर अपनी चार पहिया वाहन को बुलेटप्रूफ बनवाया था और लाइसेंसी पिस्टल के लिए आवेदन किया था। सारनाथ थाने को हिस्ट्रीशीटर होने के कारण उसे लाइसेंस नहीं मिल रहा था तो हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पिस्टल का लाइसेंस पाया था। नितेश के बाद सुरक्षा के नाम पर बुलेटप्रूफ वाहन व लाइसेंसी पिस्टल थी जबकि उसके खास इस बात के लिए दबाव डालते थे कि अपने साथ निजी सुरक्षाकर्मी भी लेकर चला करे। लेकिन नितेश ने कभी सुरक्षाकर्मी लेकर नहीं चला। पुलिस सूत्रों की माने तो नितेश के तहसील जाने की जानकारी शूटरों को थी इसलिए वह नितेश के पीछे तहसील पहुंचे होंगे। या फिर पहले से ही तहसील के पास इंतजार कर रहे थे और मौका पाकर हत्या को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब हो गये। पुलिस अब नितेश के उस खास की तलाश में भी जुटी है जिससे यह पता चल सके कि घटना के पीछे कौन है और किसी कारण से नितेश की हत्या की गयी।
यह भी पढ़े:-इस माह 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निबटा ले सारा काम