शालिनी यादव ने पीएम मोदी के साथ कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला है। शालिनी यादव ने कहा कि कांग्रेस के नये नेतृत्व के कथनी व करनी में अंतर था इसलिए कांग्रेस पार्टी छोड़ कर सपा में शामिल हुई। कांग्रेस में महिलाओं को उनका अधिकार देने की बात की जाती है लेकिन दिया नहीं जाता है। पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कमजोर प्रत्याशी के प्रश्र पर कहा कि ऐसा नहीं है। पहले वाराणसी संसदीय सीट पर एक माह से प्रियंका गांधी के चुनाव लडऩे की बात की जाती थी। प्रियंका गांधी का चुनाव लडऩा लगभग तय हो गया था लेकिन जैसे ही गठबंधन ने प्रत्याशी घोषित किया। वैसे ही प्रियंका गांधी ने चुनाव लडऩे से अपने पैर पीछे खींच लिए। शालिनी यादव ने कहा कि कांग्रेस ने एनआरएचएम घोटाले में फंसे बाबू राम कुशवाहा व बाहुबली रमाकांत यादव का नाम लिए बिना ही कहा कि इन दोनों जगहों पर भ्रष्टाचारी व बाहुबलियों को टिकट दिया गया है। कांग्रेस आम कार्यकर्ताओं को भूल चुकी है और जब चुनाव लडऩे की बात आती है तो बाहरी लोगों को टिकट दिया जाता है।
यह भी पढ़े:-शालिनी यादव ने तेज बहादुर यादव को बांधी राखी, कहा बहन की जीत के लिए लगा दूंगा पूरी ताकत तेज बहादुर यादव के समर्थन से बढ़ गयी गठबंधन की ताकत, पार्टी में किसी प्रकार की विरोध नहींशालिनी यादव ने कहा कि तेज बहादुर यादव के समर्थन देने से गठबंधन की ताकत बढ़ गयी है। सपा में शालिनी यादव के पक्ष में सपा के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटेल के प्रचार नहीं करने के प्रश्र पर कहा कि ऐसा कुछ नहींं है सभी लोग साथ मिल कर चुनाव लड़ रहे हैं। हम लोग बनारस से पीएम नरेन्द्र मोदी को चुनाव हरायेंगे। किसी को नाराजगी होगी तो उनसे वार्ता कर नाराजगी दूर की जायेगी। तेज बहादुर यादव के समर्थन पर कहा कि उनको लेकर लोगों में बहुत उत्साह है। तेज बहादुर यादव का प्रभाव पूरे देश में है इसलिए उनके चुनाव प्रचार करने से हम लोगों को लाभ होगा।
यह भी पढ़े:-नामांकन निरस्त होने के बाद भी तेज बहादुर यादव देंगे बीजेपी को तगड़ा झटका, सपा ने किया बड़ा ऐलान