पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को श्रीरामचरितमानस भेजने वाले संत समाज के पतालपुरी पीठाधीश्वर महंत बालक दास ने कहा कि जैसे आप सब लोग देख रहे हैं कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को प्रभु श्रीराम के नाम से एलर्जी हो गयी है। हम संतों ने उन्हें समझाने की कोशिश की है। श्रीरामचरितमानस उन्हें पोस्ट किया गया है। उनसे निवेदन किया गया है कि वह रामचरित मानस का अध्ययन करें। श्रीरामचरितमानस में जिस तरह से भाई-चारे व सौहार्द की बात कही गयी है। सभी जनमानस को एकत्रित करने की बात कही गयी है। ममता दीदी सत्ता में बैठी हुई है। वह राजा के रुप में है और राजा का बर्ताव क्या होना चाहिए। यह श्रीरामचरितमानस में बताया गया है। हिन्दुत्व के प्रति जो गलत भावना है वह ममता दीदी खत्म करे। उन्होंने कहा कि हम संतों का काम है लोगों को सही मार्ग दिखाना। ऐसी स्थिति आती है तब राजाओं को किसी ने किसी संत ने उपदेश देकर सही मार्ग दिखाया था। काशी ऐसी नगरी है जो विश्व का मार्ग दर्शन करती है, ऐसे में हम संत लोग दीदी को श्रीरामचरितमानस भेज कर सही मार्ग दिखाने का प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:-प्रिंटिंग प्रेस के मालिक व UPPSC की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार से आमने-सामने की जायेगी पूछताछ